‘ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक कमजोर’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत के खिलाफ
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में संभावित टीम को लेकर अपनी बात रखी है। गावस्कर ने कहा कि भारत को साउथ अफ्रीका के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना ज्यादा पसंद आ सकता है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि ऑस्ट्रेलिया का कमजोर पेस अटैक भारत के बल्लेबाजों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
‘शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करे भारत’
गावस्कर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। अब नॉकआउट में करो या मरो वाली बात होने वाली है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम किसी को भी प्राथमिकता देगी। सेमीफाइनल में शायद ऑस्ट्रेलिया हो, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से थोड़ा बेहतर समझते हैं। इसलिए शायद ऑस्ट्रेलिया को पसंद करें, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अपने मुख्य गेंदबाजों के बगैर उतरा है। ऑस्ट्रेलिया में स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड नहीं हैं, ऐसे में सेमीफाइनल में शायद उनके खिलाफ खेलना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने भी किया था धमाकेदार आगाज
यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भी टूर्नामेंट में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था। जोश इंग्लिस के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों को भी चेज कर दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश में धुल गए। एक मैच जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।