रविवार को आईपीएल के दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी के सामने विध्वंसक बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। अभिषेक शर्मा रन चुराने की गलतफहमी में मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए। हैदराबाद ने इसके बाद 37 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए। स्टार्क ने खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हैड को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
हैदराबाद को इस नाजुक स्थिति से अनिकेत सिंह ने हेनरिक क्लासेन के साथ बेहतरीन साझेदारी कर बाहर निकाला। हालांकि जब अनिकेत छह के निजी स्कोर पर थे, तब उनका कैच टपकाया गया था। लेकिन उसके बाद अनिकेत ने 41 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ हेड और क्लासेन ही दहाई अंकों तक पहुंच पाए। क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। अनिकेत और क्लासेन इसके बाद स्कोर को 114 रन तक ले गए। दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद अपने विकेट गंवाता चला गया और उसकी पारी 19वें ओवर में सिमट गई।
हैदराबाद की हालत के ये हैं जिम्मेदार
पिछले सीजन हैदराबाद ने 5 बार 200 के आंकड़े को पार किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया। उन्होंने उस मैच में 287 रन ठोक दिए थे। इस सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार रही और हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन कूट डाले। हैदराबाद ने जब जब विशाल स्कोर बनाए हैं, उसके पीछे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की पारियों का योगदान रहा है। पिछले दोनों मैचों में हैदराबाद के ये दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं और यही वजह है कि हैदराबाद 200 के आंकड़े को भी नहीं छू पा रही है।