246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट लिए रिकार्ड 171 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में यजुवेंद्र चहल ने ट्रेविस हेड को मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब को पहली सफलता दिलाई।
17वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने अभिषेक शर्मा को आउटकर पंजाब को दूसरी बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि तब तक अभिषेक अपना काम कर चुके थे। अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्के लगाते हुए (141) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। हाइनरिक क्लासन (नाबाद 21) और इशान किशन ने (नाबाद नौ) रन बनाये। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। चौथे ओवर में हर्षल पटेल ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों मे दो चौके और चार छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये।
इसके बाद सातवें ओवर में इशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को आउटकर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलाई। प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (42) रन बनाये। नेहाल वढेरा (27) को भी मलिंगा ने आउट किया। शशांक सिंह (दो) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन) हर्षल का शिकार बने।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के लगाते हुए (82) रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें 18वें ओवर में हर्षल ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्कस स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 34) रन बनाये। मार्को यानसन (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये। इशान मलिंगा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।