हालाकि इन सबके बावजूद रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराकर अपने अभियान का समापन किया। इस मुकाबले के दौरान टीवी पर कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी सुरेश रैना ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन को लेकर बड़े संकेत दिए हैं।
दरअसल, सुरेश रैना पूर्व भारतीय क्रिकेटरों संजय बांगर और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। तीनों ने इस बात को लेकर चर्चा की कि इस सीजन में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए क्या गलत हुआ, क्योंकि पांच बार की चैंपियन टीम पहली बार आईपीएल संस्करण में तालिका में सबसे नीचे रही है।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लाइव मुकाबले दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश ने IPL में अपने भविष्य की योजना का बातों-बातों में खुलासा कर दिया। सुरेश रैना ने कहा, चेन्नई आईपीएल के अगले सीजन के लिए एक नए बल्लेबाजी कोच को नियुक्त करने के लिए बातचीत कर रही है। 2021 में संन्यास लेने से पहले 12 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आकाश चोपड़ा ने पूछा कि क्या नए बल्लेबाजी कोच के नाम के पहले अक्षर ‘एस’ से शुरू होता हैं। जवाब में सुरेश रैना ने चेन्नई कहा, “उन्होंने सबसे तेज अर्द्धशतक शतक बनाया है। इस पर चोपड़ा कहते हैं कि अब इसका खुलासा कर ही दिए। हालांकि यह बात सुनकर सुरेश रैना हंस पड़ते हैं।
आईपीएल में सुरेश रैना का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने IPL के 205 मैचों की 200 इनिंग में 32.5 की औसत और 136.7 के स्ट्राइक-रेट से 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 203 छक्के और 506 चौके शामिल हैं।