scriptIND vs AUS: दुबई में यह भारतीय पड़ेगा टीम इंडिया पर भारी, सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल | Tanveer Sangha can be a proven match winner for Australia in semi-final match against india in champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: दुबई में यह भारतीय पड़ेगा टीम इंडिया पर भारी, सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल

IND vs AUS: दुबई का विकेट बेहद स्लो है और यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। भारत के पास वरुण, कुलदीप, जडेजा और अक्षर के रूप में चार स्पिनर हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एडम जैम्पा के अलावा एक ऐसा स्पिनर है जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकता है।

भारतMar 03, 2025 / 02:32 pm

Siddharth Rai

Tanveer Sangha, India vs Australia, 1st Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाले इस मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा। भले ही भारत के पास चार – चार स्पिनर हो, लेकिन सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा।
दुबई का विकेट बेहद स्लो है और यहां गेंद रुक कर आ रही है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिल रहा है। भारत के पास स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में एडम जैम्पा के अलावा एक ऐसा स्पिनर है जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय मूल के लेग स्पिनर तनवीर संघा हैं। तनवीर दुबई की स्लो विकेट पर मददगार साबित हो सकते हैं। संघा को एडम जैम्पा का जोड़ीदार बनाकर ऑस्ट्रेलिया मैदान पर उतार सकता है। दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने तीनों ही मुक़ाबले आसानी से जीत लिए हैं।
तनवीर संघा का जन्म ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था। लेकिन उनके पिता जोगा संघा भारतीय हैं। जोगा पंजाब के जालंधर के पास रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। 1997 में वे भारत छोड़ कर ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां वे सिडनी में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। उनकी मां उपनीत संघा अकाउंटेंट हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: दुबई में यह भारतीय पड़ेगा टीम इंडिया पर भारी, सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल

ट्रेंडिंग वीडियो