लीड्स वाली गलती नहीं दोहराएगा भारत
बता दें कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 371 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में शुभमन गिल चाहेंगे कि एजबेस्टन में इंग्लैंड के सामने 400+ का लक्ष्य रखा जाए, जो कि एजबेस्टन के पिछले आंकड़ों को देखते हुए एकदम सही रहेगा।
कम से कम ढाई सेशन खेलने पर होगी नजर
भारत आज ढाई सेशन कम से कम बल्लेबाजी करना चाहेगा, क्योंकि दो दिन खेल यानी कुल 6 सेशन शेष हैं। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रही तो वह मेजबान इंग्लैंड के सामने 500 के आसपास का टारगेजट रख सकती है और आखिरी के आधे सेशन में इंग्लैंड को कुछ शुरुआती झटके दे सकती है, ताकि आखिरी दिन इंग्लैंड अपनी बैजबॉल क्रिकेट खेलकर रन चेज करने जाए और भारतीय गेंदबाजों को मौके मिलें।
3 साल पहले इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ किया था सबसे बड़ा रन चेज
एजबेस्टन के सबसे बड़े रन चेज की बात करें तो यहां अभी तक 378 का स्कोर ही हासिल हो सका है, जो कि भारत के खिलाफ ही इंग्लैंड ने 2022 में हासिल किया था। उस मुकाबले में भारत 7 विकेट से हारा था। इसके अलावा एजबेस्टन में कभी 300+ का टारगेट चेज नहीं हो सका है। ऐसे में टीम इंडिया इस बार कोई रिस्क नहीं लेते हुए 450+ का टारगेट रखना चाहेगी।
एजबेस्टन में सबसे बड़े रन चेज
378/3 – इंग्लैंड बनाम भारत, 2022 282/8 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2023 211/3 – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1999 157/3 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1991