scriptIPL 2025: जब-जब इस बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, तब-तब मैच हारी टीम, 4 साल बाद जाकर धुला ये ‘कलंक’ | Tilak Verma was broken unwanted record with fifty in the victory of mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: जब-जब इस बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, तब-तब मैच हारी टीम, 4 साल बाद जाकर धुला ये ‘कलंक’

Tilak Verma Unwanted Record: आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ जीत में मुंबई इंडियंस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही तिलक वर्मा ने मुंबई की जीत में अर्धशतकीय पारी खेलकर उस मिथक को भी तोड़ दिया है, जो पिछले चार साल से उनका पीछा नहीं छोड़ रहा था।

भारतApr 14, 2025 / 01:12 pm

lokesh verma

Tilak Verma
Tilak Verma Unwanted Record: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कुछ दिलचस्प आंकड़ों का गवाह बना है। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से जीत मिली, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑलआउट होकर 193 ही रन बनाए। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का 200 या उससे ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बरकरार है। इस मैच में जहां मुंबई ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं तो वहीं उसके बल्‍लेबाज तिलक वर्मा के माथे पर चार साल से लगा एक दाग भी धुल गया है, क्‍योंकि 2022 से वह जब-जब अर्धशतक लगा रहे थे, तब-तब टीम को हार का सामना करना पड़ रहा था।

संबंधित खबरें

एमआई ने विपक्षी टीमों को सबसे ज्यादा 37 बार ऑल आउट किया

मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए जब भी 200 प्लस का स्कोर बनाया और जीत हासिल की। ऐसा करते हुए यह एमआई की 15वीं जीत थी। मुंबई इंडियंस ऐसी टीम भी है, जिसने आईपीएल में विपक्षी टीमों को सबसे ज्यादा 37 बार ऑल आउट किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह दिल्ली में 15वीं हार थी। आईपीएल में किसी भी टीम ने किसी एक जगह पर इतने ज्यादा मैच नहीं हारे हैं। हालांकि एक मामले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक ही पेज पर हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक 200 प्लस का टारगेट देते हुए कोई मैच नहीं गंवाया है।

एक ओवर में ही तीन बल्‍लेबाज हुए रन आउट

इस मुकाबले में डीसी की हार के कई कारण रहे। गेंद बदलना भी इनमें एक प्रमुख कारण रहा। इसके अलावा एक ही ओवर में तीन रन आउट भी टीम के पक्ष में नहीं गए। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब एक ओवर में किसी टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा की फॉर्म ने बढ़ाई मुंबई की टेंशन, 5 बार के चैंपियन कप्तान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

तिलक पर लगा ‘कलंक’ धुला

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा के माथे पर लगा एक दाग भी धुल गया है। इससे पहले ऐसा एक बार भी नहीं हुआ था, जब तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी टीम मुंबई इंडियंस को जीत मिली। इस बार तिलक ने अपनी टीम की 12 रनों की जीत में अहम योगदान देते हुए 33 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। आईपीएल 2022 से अब तक तिलक ने विभिन्न टीमों के खिलाफ खेलते हुए सात मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है। इन सातों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार मिली है। आखिरकार तिलक के लिए यह मिथक भी टूट गया है।

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा के 50 प्लस रन

2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन – मैच हार गए
2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 51 रन – मैच हार गए

2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 84 रन – मैच हार गए

2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 64 रन – मैच हार गए
2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 65 रन – मैच हार गए

2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 64 रन – मैच हार गए

2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 56 रन – मैच हार गए
2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रन – मैच जीत गए

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: जब-जब इस बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, तब-तब मैच हारी टीम, 4 साल बाद जाकर धुला ये ‘कलंक’

ट्रेंडिंग वीडियो