scriptWPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत | UP Warriors women's beat Delhi Capitals women's by 33 runs to register their first win of WPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में यूपी वॉरियर्स ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 33 रन से जीत दर्ज की। यूपी वॉरियर्स की सीजन की ये पहली जीत है। इस जीत के साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

भारतFeb 23, 2025 / 08:08 am

lokesh verma

UPW vs DC
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 सीजन का आठवां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स 19.3 ओवर में महज 144 रन पर सिमट गई और यूपी ने 33 रन से जीत दर्ज की। यूपी वॉरियर्स की सीजन की ये पहली जीत है। अब वह तीन मैचों में से एक जीतकर दो अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि दिल्‍ली चार में से दो जीतकर चार अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है।

संबंधित खबरें

क्रांति और हैरिस ने झटके 4-4 विकेट

178 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दिल्‍ली को पहला झटका 26 के स्‍कोर पर कप्‍तान मेग लैनिंग (5) के रूप में लगा। इसके बाद उसे 43 के स्‍कोर पर दूसरा झटका शैफाली वर्मा (24) के रूप में लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.3 ओवर में 144 रन के स्‍कोर पर ढेर हो गई। दिल्‍ली की ओर से जेमिमा ने सबसे ज्‍यादा 56 रन की पारी खेली। वहीं, अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका। यूपी की ओर से क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने 4-4 विकेट चटकाए।

हेनरी के अर्धशतक की बदौलत यूपी ने बनाए 177 रन

इससे पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने निचले क्रम की बल्‍लेबाज सी हेनरी की 62 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। हेनरी के अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका। दिल्‍ली की ओर से जोनासेन ने चार तो मारिजान कप्‍प और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने आरसीबी को चार विकेट से हराया

यूपी चौथे स्‍थान पर पहुंची

बता दें अब यूपी तीन मैचों में से एक जीतकर दो अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्‍ली चार में से दो जीतकर चार अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस है।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर दर्ज की सीजन की पहली जीत

ट्रेंडिंग वीडियो