क्रांति और हैरिस ने झटके 4-4 विकेट
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दिल्ली को पहला झटका 26 के स्कोर पर कप्तान मेग लैनिंग (5) के रूप में लगा। इसके बाद उसे 43 के स्कोर पर दूसरा झटका शैफाली वर्मा (24) के रूप में लगा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.3 ओवर में 144 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से जेमिमा ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। वहीं, अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका। यूपी की ओर से क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने 4-4 विकेट चटकाए।
हेनरी के अर्धशतक की बदौलत यूपी ने बनाए 177 रन
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने निचले क्रम की बल्लेबाज सी हेनरी की 62 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। हेनरी के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 के आंकड़े को नहीं छू सका। दिल्ली की ओर से जोनासेन ने चार तो मारिजान कप्प और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए। यूपी चौथे स्थान पर पहुंची
बता दें अब यूपी तीन मैचों में से एक जीतकर दो अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली चार में से दो जीतकर चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस है।