शमी के भाई ने क्या कहा ?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई डॉ. मुमताज ने कहा कि मोहम्मद शमी ने जिस तरह से वापसी की है वर्ल्ड कप के बाद में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया और पकिस्तान का क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचक मैच होता है। इंडिया कभी भी किसी भी टीम से हार जाए लेकिन पकिस्तान से नहीं हारे।
शमी लेंगे 6-7 विकेट
डॉ. मुमताज ने कहा कि मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। वो प्रदर्शन आज फिर दोहराएंगे। पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली हैं, शुभमन गिल हैं, रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में आ गए हैं। इनके साथ साथ मोहम्मद शमी आज काम से काम 6-7 विकेट लेंगे। इससे पहले वर्ल्ड कप में 7 विकेट ले चुके हैं। आज क्रिकेट का महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज क्रिकेट का महामुकाबला होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पकिस्तान क्रिकेट टीम से होने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जबरदस्त बैटिंग आर्डर और बॉलिंग अटैक के साथ इंडिया मैदान पर उतरेगी। वहीं मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में पकिस्तान क्रिकेट टीम खेलने वाली है।