केरल की ओर से आदित्य सरवटे ने चार विकेट लिये। एम डी निधीष, जलज सक्सेना, ईडन ऐपल टॉम, एनपी बासिल और अक्षय चंद्रन ने एक-एक विकेट लिया।
विदर्भ ने पहली पारी में दानिश मालेवार के 153 रन और करुण नायर के 86 रनों की मदद से 379 रन बनाए थे, लेकिन केरल की टीम ने पहली पारी में कप्तान सचिन बेबी के 98 रनों की पारी के बावजूद 342 रन बनाए। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त हासिल की और यही जीत का मुख्य कारण बनी।
भारत•Mar 02, 2025 / 03:57 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Cricket News / Ranji Trophy 2024-25: केरल को हराकर विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, करुण नायर फिर रहे हीरो