विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बनेंगे
कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे। कोहली वनडे में 300 मैच, टेस्ट में 100 मैच और 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैचों में 701 रन बनाए हैं। फिलहाल कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैचों में 651 रन हैं। 51 रन बनाते ही वह ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैंं। तेंदुलकर ने 42 मैच में 1750 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मैचों में 1645 रन बनाए हैं। 106 रन बनाते ही वे ये रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच
विराट कोहली वनडे में अब तक 158 कैच ले चुके हैं। अगर इस मैच में कोहली तीन कैच और लेते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के 160 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है। उन्होंने 218 कैच लिए हैं।