scriptविराट कोहली ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच मचाया धमाल, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं इस रिकॉर्ड के आसपास | Virat Kohli 9000 Runs for RCB in t20 cricket | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच मचाया धमाल, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं इस रिकॉर्ड के आसपास

Virat Kohli 9000 Runs for RCB: आरसीबी ने एलएसजी को हराते हुए आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में जगह बना ली है। आरसीबी ने जहां सीजन के सभी अवे मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया है तो उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी एक खास उपलब्धि अपने नाम की है।

भारतMay 28, 2025 / 09:50 am

lokesh verma

Virat Kohli 9000 Runs for RCB

Virat Kohli 9000 Runs for RCB

Virat Kohli 9000 Runs for RCB: आरसीबी ने आईपीएल 2025 में मंगलवार रात एलएसजी को छह विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। आरसीबी ने इस जीत के साथ ही क्वालीफायर 1 जगह बना ली है। इसके अलावा उसने लीग चरण के सभी अवे गेम जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है, ऐसा आईपीएल के इतिहास में अभी तक कोई टीम नहीं कर सकी थी। टीम को क्वालीफायर 1 में पहुंचने में चेज मास्टर विराट कोहली की भूमिका रही। उन्होंने लगभग हर मैच में टीम को शानदार शुरुआत दी है। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली ने एलएसजी के खिलाफ रन चेज में अर्धशतकीय पारी के साथ आरसीबी के लिए टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है।

संबंधित खबरें

लिस्‍ट में भारतीयों का दबदबा

टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पहले ही विराट कोहली के नाम दर्ज था। अब उन्‍होंने टी20 में किसी एक टीम के लिए 9000 से ज्‍यादा रन बना लिए हैं। इस मामले में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी उनके आसपास नहीं है। वहीं, टॉप-5 में भी भारत का दबदबा है। इस मामले में विराट के बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर जेम्‍स विंस, चौथे पर पर सुरेश रैना और पांचवें पायदान पर एमएस धोनी हैं। 

पुरुषों के टी20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन

9004* – विराट कोहली, आरसीबी
6060 – रोहित शर्मा, एमआई
5934 – जेम्स विंस, हैम्पशायर
5528 – सुरेश रैना, सीएसके
5314 – एमएस धोनी, सीएसके

यह भी पढ़ें

RCB ने महारिकॉर्ड बना मचाई खलबली, IPL के इतिहास में कोई टीम नहीं हासिल कर सकी ये उपलब्धि

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 से ज़्यादा रन

5 – विराट कोहली (2013, 2016, 2023, 2024, 2025)
4 – केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)
3 – क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)
3 – डेविड वार्नर (2016, 2017, 2019)

आईपीएल 2025 के रन चेज़ में विराट कोहली

59* (36) बनाम केकेआर
62* (45) बनाम आरआर
73* (54) बनाम पीबीकेएस
51 (47) बनाम डीसी
43 (25) बनाम एसआरएच
53* (28) बनाम एलएसजी*

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच मचाया धमाल, दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं इस रिकॉर्ड के आसपास

ट्रेंडिंग वीडियो