कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय है। लेकिन इसके बाद राहें मुश्किल होने वाली हैं। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जिसकी वजह से भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन करती है, तो इन दोनों खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।
अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी हारती है तो चयनकर्ता दोनों खिलाड़ियों पर सख्त फैसला ले सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन कैसा होगा इसका अंदाज़ा इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से लगाया जा सकता है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित होगा।
भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से) इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी। भारतीय टीम 6 महीने बाद वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले उसने 7 अगस्त 2024 को वनडे मैच खेला था। उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की सीरीज भारतीय टीम 0-2 से हारी थी। 27 साल बाद वह श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी थी। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट था।