हालांकि जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक सीरीज में अपनी फॉर्म दिखाई है, उससे देखते हुए ये काम आसान तो नहीं लग रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स ने काफी निराश किया है, तो ऋषभ पंत और केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल को छोड़ टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी नजर आ रही है। मैच से पहले रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बना दिया जाएगा।
ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं
संभावना ये भी है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। हालांकि वह अभी टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करेंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल नहीं खेलती है तो इस सीरीज के बाद उनका पहला मुकाबला जून में इंग्लैंड के खिलाफ होगा। उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होना है। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस दौरे पर आर अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले से ये साफ नजर आ रहा है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा का रिटायरमेंट, विराट कोहली का वापस कप्तान बनना और बुमराह की अनदेखी की वजह से और माहौल खराब हो सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट धीरे धीरे सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। मैनेजमेंट का मानना है कि टीम के जुनियर्स खिलाड़ी अभी उतने परिपक्व नहीं हो पाए हैं और उन्हें विराट कोहली जैसे वोकल लीडर की मैदान के अंदर और मैदान के बाहर जरूरत है। ऐसे में विराट कोहली को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।