शुरुआत से गेंदबाजों पर हमला करते थे सहवाग
बता दें कि खुद वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारत के आक्रामक रवैये में बदलाव को चिह्नित किया और शुरुआत में ही गेंदबाजों पर हमला करके खूब रन बनाए। 104 टेस्ट और 251 वनडे खेलने वाले सहवाग को भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
बैकफुट से तेज गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाते थे गेल
सहवाग ने क्रिबज पर कहा कि क्रिस गेल एक बेहतरीन बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाज थे। मुझे याद है कि भारत 2002-03 में वेस्टइंडीज गया था और क्रिस गेल ने छह मैचों की श्रृंखला में तीन शतक लगाए थे। वह पहला खिलाड़ी था, जिसे मैंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा था और बैकफुट से तेज गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाता था। डिविलियर्स एकमात्र ऑफ-बैलेंस से छक्के मारने वाले बल्लेबाज
सहवाग ने प्रोटियाज के महान खिलाड़ी डिविलियर्स के बारे में बात करते हुए दावा किया कि ऑफ-बैलेंस से छक्के मारने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि नंबर 4 पर एबी डिविलियर्स हैं। मुझे उनका खेलने का तरीका बहुत पसंद था। वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जो ऑफ-बैलेंस से छक्के मार सकते हैं।
‘मैंने इंजमाम से सीखा कि मैच को अंत तक कैसे ले जाना है’
वहीं, सहवाग ने नंबर 3 पर इंजमाम-उल-हक को रखते हुए कहा कि वह एशिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। इंजमाम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे और मैच को नियंत्रित करते थे। इसलिए, मैंने उनसे सीखा कि मैच को अंत तक कैसे ले जाना है। आप मैच को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं। उस समय, एक ओवर में सात या आठ रन का पीछा करना बहुत मुश्किल था, लेकिन इंजमाम मुस्कुराते हुए ऐसा करते थे। क्योंकि वह हिसाब लगाते थे कि कब और किसे छक्का मारना है।