scriptAUS vs ENG: पाकिस्तान से हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह बजा दिया भारत का नेशनल एंथम, देखें VIDEO | Australia vs England, Champions Trophy, 2025 Pakistan played Indian national anthem jan gan man in Gaddafi Stadium Lahore | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs ENG: पाकिस्तान से हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह बजा दिया भारत का नेशनल एंथम, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय गान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रीय गान बज गया। इसको सुन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए, लेकिन आयोजकों को इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान को रोक दिया।

भारतFeb 22, 2025 / 04:01 pm

Siddharth Rai

Australia vs England, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुक़ाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला का रहा है। लाहोर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से पहले मेजबान पाकिस्तान से एक बड़ा ब्लंडर हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी में हर मुक़ाबले से पहले मैच खेलने वाली दोनों टीमों के राष्ट्रीय गान बजाए जाते हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय गान की जगह गलती से भारत का राष्ट्रीय गान बज गया। इसको सुन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए, लेकिन आयोजकों को इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान को रोक दिया।
आयोजकों की यह गलती हैरान करने वाली थी क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक टीम ने 21 ओवर में विकेट के नुकसान पर 143 रन है। पूर्व कप्तान जो रूट 42 और बेन डकेट 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs ENG: पाकिस्तान से हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह बजा दिया भारत का नेशनल एंथम, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो