scriptENG vs IND: शुभमन गिल की क्या है सबसे खास बात? जोनाथन ट्रॉट ने लगातार दूसरे शतक के बाद की जमकर तारीफ | What is most special about Shubhaman Gill | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: शुभमन गिल की क्या है सबसे खास बात? जोनाथन ट्रॉट ने लगातार दूसरे शतक के बाद की जमकर तारीफ

शुभमन गिल के लगातार दूसरे टेस्ट शतक ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जोनाथन ट्रॉट को भी प्रभावित किया है! ट्रॉट ने गिल की रणनीतिक समझ और आत्मविश्वास को सराहा, उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बताया। गिल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में मज़बूत शुरुआत दिलाई।

भारतJul 03, 2025 / 04:12 pm

Vivek Kumar Singh

Shubman Gill (Photo- BCCI)

Shubman Gill (Photo- BCCI)

England vs India: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल की शानदार पारी को सराहा है। उनका मानना है कि गिल एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। ट्रॉट ने जियो-हॉटस्टार के मैच सेंटर लाइव पर कहा, “ब्रायडन कार्स के पास क्रिस वोक्स की तुलना में थोड़ी अधिक गति है, लेकिन गिल की समझ प्रभावशाली है। उन्हें पता है कि इन दोनों का मुकाबला कैसे किया जाए। वह जानते हैं कि वोक्स स्टंप पर अटैक करने की कोशिश करेंगे। बिना किसी तेज गति के गिल ने इसे संभालने के लिए एक योजना बनाई है। यह पहले से सोची-समझी रणनीति थी। यही वह चीज है, जो अच्छे खिलाड़ियों को औसत खिलाड़ियों से, जबकि विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है।”
उन्होंने आगे कहा, “कप्तान के तौर पर, इसका बहुत बड़ा असर होता है। सबसे खास बात उनकी बॉडी लैंग्वेज थी। इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके कंट्रोल ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया है कि वह कमान संभाल रहे हैं, वह आगे से नेतृत्व कर रहे हैं। गिल का इरादा साफ था कि मैं वहां रहूंगा, नॉट आउट रहूंगा, और कल फिर से खेलना शुरू करूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह एक उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।”

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान

शुभमन गिल ने दबाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बतौर कप्तान लगातार दूसरा टेस्ट शतक जड़ा है। शुभमन गिल पहले दिन के खेल तक 114 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल की शतकीय पारी ने बुधवार को स्टंप्स तक भारत का स्कोर 310/5 पर पहुंचा दिया। 25 वर्षीय गिल इंग्लैंड में लगातार टेस्ट में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह कारनामा किया था। गिल शानदार फॉर्म में हैं। वह लीड्स में सीरीज के पहले मैच में 147 रन जड़ चुके हैं। फिलहाल, गिल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम सिर्फ तीन पारियों में 250 से ज्यादा रन हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: शुभमन गिल की क्या है सबसे खास बात? जोनाथन ट्रॉट ने लगातार दूसरे शतक के बाद की जमकर तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो