इंग्लैंड की पहली 85 रन पर सिमटी
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच ये मुकाबला साल 2019 में 24-26 जुलाई के बीच खेला गया था। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। मेजबान टीम 23.4 ओवरों में महज 85 रन पर सिमट गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।आयरलैंड की ओर से टिम मुर्टाग ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, जबकि मार्क अडैर को तीन विकेट हाथ लगे।
आयरलैंड को पहली पारी में मिली 122 रन की बढ़त
इसके जवाब में आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाकर 122 रन की बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए एंड्रयू बालबर्नी ने 69 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की गलतियों से सबक लिया और दूसरी पारी में 303 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज जैक लीच ने इस पारी में 92 रन जड़े, जबकि जेसन रॉय ने 72 रन की पारी खेली।
182 रन के लक्ष्य के सामने 38 रन पर ढेर
आयरलैंड को जीत के लिए महज 182 रन का टारगेट मिला। फैंस को लगा कि आयरलैंड आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर सकता है, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी को हल्के में लेना गलत था। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और 38 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। आयरलैंड के 9 विकेट महज 20 रन के भीतर ही गिर गए। यह पारी सिर्फ 15.4 ओवरों तक चली। आयरलैंड के लिए जेम्स मैककॉलम ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।