केएल राहुल और संजीव गोयनका
आईपीएल 2024 सत्र के दौरान गुजरात जायंट्स के मालिक और केएल राहुल का विवाद काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद से 8 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच स्टेडियम के बाहर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान ऐसा लगा जैसे वह केएल राहुल को डांट रहे हैं। यह सोशल मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा। इसको लेकर उस वक्त तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई, हालांकि गुजरात जायंट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाना
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने का फैसला खूब सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के फैसले पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए गए। चूंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं। ऐसे सोशल मीडिया के अलावा स्टेडियम में भी हार्दिक पंड्या को क्रिकेट प्रशंसक ट्रोल करते हुए नजर आए।
बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध विवाद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 में केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। इन दोनों खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस के बीच छाया रहा था। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इसको लेकर बंटे हुए नजर आ आए थे। उस वक्त कहा गया कि दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के रणजी खेलने के निर्देशों का पालन नहीं किया था, इसलिए सजा के तौर पर उन्हें केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी गई।
रविचंद्रन अश्विन का अचानक संन्यास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 202-25 के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच दिग्गज भारतीय स्पिन ने संन्यास का फैसला कर सभी को चौंका दिया। उनके इस फैसले के बाद अश्विन के पिता की ओर से भी बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने संन्यास का फैसला किया। अश्विन के पिता ने कहा था कि मुझे भी संन्यास के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उसके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता? रविचंद्रन अश्विन की अचानक विदाई पर कई दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वह सम्मानजनक विदाई का हकदार थे।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचीं। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय मीडिया को हिंदी में जवाब दिए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी मौजूद थी। वह रवींद्र जडेजा के हिंदी में जवाब दिए जाने से बेहद नाराज थी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना था कि रवींद्र जडेजा ने जानबूझकर हिंदी में जवाब दिया, जिससे वे उसे समझ नहीं सकें। विराट कोहली और सैम कोंस्टास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास का विवाद सुर्खियों में रहा। मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कंधे से धक्का मारा। इस पर विराट कोहली को कई दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। विराट कोहली पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निक हॉकले ने भी विराट कोहली की कड़ी आलोचना की और कहा कि क्रिकेट मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं है।