दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के 157 रन के जवाब में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 243 रन बनाकर 86 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं, दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने 363 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान टीम महज 205 रन पर सिमट गई।
जिम्बाब्वे ने सोमवार को दूसरी पारी में 8 विकेट पर 208 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसे अफगानिस्तान पर जीत के लिए 73 रन की दरकार थी। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन 53 रन के साथ क्रीज पर थे, लेकिन मेजबान टीम अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सकी। अफगानिस्तान ने 5वें और आखिरी दिन सिर्फ 15 गेंद फेंके और 2 विकेट झटक सीरीज अपने नाम कर ली। चार साल पहले अबू धाबी में जीत के बाद अफगानिस्तान की जिम्बाब्वे पर यह पहली जीत है। जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
राशिद खान ने झटके कुल 11 विकेट
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में जिम्बाब्वे के 4 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट झटक अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुकाबले में बेहतरीन खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। गेंद के अलावा राशिद खान ने बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने पहली पारी में 25 जबकि दूसरी पारी में 23 रन बनाए।
रहमत शाह और इस्मत आलम चमके
जिम्बाब्वे से पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद अफगानिस्तान के लिए दूसरी पारी में रहमत शाह (139) और डेब्यूटेंट इस्मत आलम (101) ने शानदार शतक ठोके। उनकी इन पारियों के चलते मेहमान टीम मुकाबले में वापसी करने में सफल रही। रहमत शाह ने ड्रॉ रहे पहले टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक (234) ठोका था। रहमत शाह को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।