जनदर्शन में कलेक्टर से की शिकायत
पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने 19 सितंबर 2024 को डौंडी थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही थी लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी ने इसे आपसी लेन-देन बताते हुए पुलिस हस्तक्षेप से इनकार कर दिया और उन्हें अदालत जाने की सलाह दी। इससे निराश होकर अब महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंचीं। मंगलवार को जनदर्शन में पीडि़त महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए आरोपी महिलाओं पूजा भारद्वाज पति राजेन्द्र भारद्वाज और सिंधिया गुलेन्द्र पति टीकम गुलेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि दोनों आरोपी महिलाएं दल्लीराजहरा की निवासी हैं और हल्बा जाति से संबंधित हैं। हर माह भर रही हैं 52 हजार की किश्त, बेचने पड़ रहे चावल और गहने
महिलाओं का आरोप है कि पूजा और सिंधिया ने समूह की महिलाओं से झूठ बोलकर कहा था कि वे ऋण की किश्तें समय-समय पर भर देंगी। यहां तक कि उन्होंने 50 रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र भी दिया लेकिन बाद में वादे से मुकर गईं। अब समूह की महिलाएं हर माह 52 हजार रुपए की किश्त भर रही हैं। पैसे के लिए उन्हें अपने घर का धान, चावल और यहां तक की गहने भी बेचने पड़ रहे हैं।
घर में बन गई कलह की स्थिति
युक्तियुक्तकरण : गुजरा की शिक्षिका को साल्हे भेजा, बच्चों के छलके आंसू
पीडि़त महिलाओं ने बताया कि कर्ज न चुका पाने के कारण घरों में कलह की स्थिति बन गई है। मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं हो रही हैं। अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। एफआईआर दर्ज कराने की बात पर महिलाएं कहती हैं कि थाने ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया था, जिस कारण न्याय के लिए कलेक्टर से गुहार लगानी पड़ी। इस अवसर पर चंद्रिका बाई, लता बाई, लक्ष्मी बाई, टिकेश्वरी, ललिता, कमिता, ख़ोमिन, सुनोतिन, सुशील बाई आदि उपस्थित रहीं।