scriptAmbikapur crime: Video: शहर में घूम रहे जिलाबदर के आरोपी ने 11 साथियों के साथ मिलकर की जिम ट्रेनर की पिटाई, तोड़ दी स्कॉर्पियो | Ambikapur crime: The accused of expulsion from the district beaten gym trainer | Patrika News
क्राइम

Ambikapur crime: Video: शहर में घूम रहे जिलाबदर के आरोपी ने 11 साथियों के साथ मिलकर की जिम ट्रेनर की पिटाई, तोड़ दी स्कॉर्पियो

Ambikpaur crime: जिलाबदर किए जाने के बाद भी शहर में ही घूम रहा है लल्ला यादव, पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट व तोडफ़ोड़ की वारदात को दिया अंजाम

अंबिकापुरMar 23, 2025 / 09:34 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur crime: शहर में घूम रहे जिलाबदर के आरोपी ने 11 साथियों के साथ मिलकर की जिम ट्रेनर की पिटाई, तोड़ दी स्कॉर्पियो

Broken scorpio

अंबिकापुर. आदतन बदमाशों को सरगुजा पुलिस द्वारा जिला बदर तो कर दिया गया है, पर ऐसे लोग जिले से बाहर नहीं बल्कि शहर में रहकर आतंक मचा रहे हैं। जिला बदर लल्ला यादव (Ambikapur crime) ने शनिवार की रात को अपने साथियों के साथ शहर के अग्रसेन चौक के समीप एक जिम ट्रेनर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने युवक के साथ फाइटर, रॉड, डंडे से हमला करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सुशांत सिंह, लल्ला यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मणिपुर थाना क्षेत्र के गहिरा गुरु आश्रम के पास रहने वाला मोनू साहू शहर के अग्रसेन चौक के पास स्थित एक जिम में ट्रेनर है। शनिवार की रात करीब 9 बजे जिम के बाहर अपने स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीजेड 9432 में ड्राइविंग सीट पर बैठकर घर जाने वाला था।
इसी बीच सुशांत सिंह व लल्ला यादव (Ambikapur crime) गाड़ी की दूसरे गेट को खोलकर घुसे और मोनू साहू को फाइटर से मारने लगे। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरा और दौडक़र जिम के अंदर चला किया। उसका पीछा करते हुए दोनों बदमाश भी जिम के भीतर पहुंचे और उसे मारने के लिए खोजने लगे।
इस दौरान मोनू साहू ने डर से स्वयं को बाथरूम में बंद कर लिया था। इधर जब मोनू साहू उनके हाथ नहीं लगा तो गाली-गलौज (Ambikapur crime) करते हुए बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें

Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

स्कॉर्पियो में भी की तोडफ़ोड़

बदमाशों के डर से मोनू आधे घंटे तक जिम के बाथरूम में बंद रहा। आधे घंटे बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त थी। वाहन के कांच टूटे हुए थे। बताया जा रहा है कि जिम के भीतर से निकलने के बाद सुशांत सिंह व लल्ला यादव ने स्कॉर्पियों में तोडफ़ोड़ (Ambikapur crime) की थी।
Ambikapur crime: शहर में घूम रहे जिलाबदर के आरोपी ने 11 साथियों के साथ मिलकर की जिम ट्रेनर की पिटाई, तोड़ दी स्कॉर्पियो
Scorpio broken

Ambikapur crime: इन पर अपराध दर्ज

घटना के बाद मोनू साहू ने मामले की रिपोर्ट (Ambikapur crime) कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल सुशांत सिंह, लल्ला यादव, ललित सोनी, प्रेम मराठा, निकेत चौधरी, मुकेश यादव, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, नवनीत तिवारी, राजवीर सिरका सहित अन्य के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 191 (2), 191 (3), 190, 109 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Girl student commits suicide: Video: 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिंदी विषय में फेल होने से थी परेशान

जिला बदर है लल्ला यादव

वारदात में शामिल लल्ला यादव आदतन बदमाश (Ambikapur crime) है। सरगुजा पुलिस द्वारा उसे जिला बदर किया जा चुका है। इसके बावजूद लल्ला यादव शहर में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि शहर में गैंगवार की घटना बढ़ गई है। आए दिन लोग गैंग बनाकर मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। मोनू साहू के साथ हुई मारपीट की घटना पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

एसपी का है ये कहना

सरगुजा एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरोपी लल्ला यादव (Ambikapur crime) को जिला बदर किया गया है। फिर भी वह चोरी छिपे शहर में रह रहा है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस उसे ढूंढ रही थी। उसने अपराध किया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाशी की जा रही है।

Hindi News / Crime / Ambikapur crime: Video: शहर में घूम रहे जिलाबदर के आरोपी ने 11 साथियों के साथ मिलकर की जिम ट्रेनर की पिटाई, तोड़ दी स्कॉर्पियो

ट्रेंडिंग वीडियो