scriptबासनपीर हिंसा: पकड़ा गया मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां, कुल 23 गिरफ्तार; छतरियों को लेकर हुआ था विवाद | Jaisalmer Basanpir violence 23 arrested in stone pelting case main conspirator Hasam Khan arrested | Patrika News
जैसलमेर

बासनपीर हिंसा: पकड़ा गया मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां, कुल 23 गिरफ्तार; छतरियों को लेकर हुआ था विवाद

Jaisalmer Chhatri Controversy: जैसलमेर पुलिस ने बासनपीर में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान पुलिस पर हुए पथराव और मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

जैसलमेरJul 12, 2025 / 02:24 pm

Nirmal Pareek

Jaisalmer Basanpir violence

पथराव मामले में 23 गिरफ्तार, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Jaisalmer Chhatri Controversy: जैसलमेर पुलिस ने ग्राम बासनपीर जूनी में 10 जुलाई 2025 को पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान हुई हिंसक घटना में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासम खान सहित कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 10 जुलाई 2025 को ग्राम बासनपीर जूनी में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। देखते ही देखते यह शांतिपूर्ण विरोध उग्र हो गया।
उत्तेजित भीड़ ने पुलिस जाब्ते और प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव किया और लाठियों से हमला कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस हिंसक वारदात में कई कर्मचारी और अधिकारी घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पथराव मामले में 23 गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर एसपी चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन किया गया। थानाधिकारी कोतवाली प्रेमदान और थानाधिकारी सदर बगड़ूराम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। वहीं घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
जैसलमेर पुलिस का कहना है कि मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है और जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यहां देखें वीडियो-


गिरफ्तार आरोपियों के नाम

इस मामले में गिरफ्तार किए गए 23 आरोपियों में मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां पुत्र सरादीनखां (50) के साथ-साथ मरवत पत्नी नजीर खां (35),सुमरि पुत्री नुरे खां (19), तीजा पत्नी आदत खां (35), हुरा पत्नी रमजान खां (30), हसीना पत्नी हमल खां (25), ईतिया पत्नी जमशेर खां (30), ईस्लाम खां पुत्र अजीज खां (20), जाकिर खां पुत्र भागे खां (28), बच्चें खान पुत्र काबल खां (25), सुभान खां पुत्र सादक खां (70), बसीर खां पुत्र हकीम खां (27), राणे खां पुत्र जंगी खां (50), आसीन खांन पुत्र नेने खां (23), इमामत पत्नि मुबारक खां (22), मदीना पत्नि ईदन खां (31), जामा पुत्री नूरे खां (24), बिस्मिला पत्नि दौसे खां (30), अनीमत पत्नि सखी मोहम्मद (50), बिस्मिल्ला पत्नि सादक खां (24 साल), असीयत पत्नि गुलाम खां (55), नजीरां पुत्री हिन्दाल खां (20) और हसीना पत्नि हलीम खां (30) शामिल हैं। इनमें से अधिकांश बासनपीर जूनी, पुलिस थाना सदर, जैसलमेर के निवासी हैं, जबकि आसीन खांन फलोदी जिले के भोजाकोर का रहने वाला है।

Hindi News / Jaisalmer / बासनपीर हिंसा: पकड़ा गया मुख्य षडयंत्रकर्ता हासमखां, कुल 23 गिरफ्तार; छतरियों को लेकर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो