scriptकार-बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, 8 गंभीर घायल | Head on collision between car and Bolero, five members of the same family died tragically, two innocent children also included | Patrika News
क्राइम

कार-बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, 8 गंभीर घायल

दर्दनाक हादसे में अशोक समेत पुत्र, पुत्रवधु और पौत्र व पौत्री की मौत हो गई, 8 गंभीर घायल

बाड़मेरFeb 03, 2025 / 10:23 pm

Mahendra Trivedi

बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर पायला कलां के पास सोमवार शाम कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए और कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे।

8 गंभीर घायल

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि मेगा हाईवे पर हादसे में कार सवार अशोक (60) पुत्र शिवलाल, श्रवण (28) पुत्र अशोक, मंदीप (04) पुत्र प्रवीण सोनी, रिंकु (06 माह) पुत्री अरुण सोनी व ब्यूटी (25) पत्नी अरूण सोनी निवासी पायला कलां की मौत हो गई। जबकि अरुण पुत्र अशोक, अभिनंदन पुत्र अरुण सोनी गंभीर घायल हो गए। बोलेरो गाड़ी में सवार राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र चंदाराम, मोमताराम पुत्र गणेशाराम, चंदाराम पुत्र मोमताराम , ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम निवासी डांगेवा गंभीर घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पायला कलां निवासी अशोक सोनी परिवार के साथ कार से सिणधरी से गांव लौट रहे थे। मेगा हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में अशोक समेत पुत्र, पुत्रवधु और पौत्र व पौत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

Hindi News / Crime / कार-बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, 8 गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो