8 गंभीर घायल
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि मेगा हाईवे पर हादसे में कार सवार अशोक (60) पुत्र शिवलाल, श्रवण (28) पुत्र अशोक, मंदीप (04) पुत्र प्रवीण सोनी, रिंकु (06 माह) पुत्री अरुण सोनी व ब्यूटी (25) पत्नी अरूण सोनी निवासी पायला कलां की मौत हो गई। जबकि अरुण पुत्र अशोक, अभिनंदन पुत्र अरुण सोनी गंभीर घायल हो गए। बोलेरो गाड़ी में सवार राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र चंदाराम, मोमताराम पुत्र गणेशाराम, चंदाराम पुत्र मोमताराम , ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम निवासी डांगेवा गंभीर घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
पायला कलां निवासी अशोक सोनी परिवार के साथ कार से सिणधरी से गांव लौट रहे थे। मेगा हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में अशोक समेत पुत्र, पुत्रवधु और पौत्र व पौत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।