186 स्कूलों की काम 5 फीसदी तक
इस बैठक में निजी स्कूल संचालकों को जागरूक किया गया। जिन स्कूलों मे अभी तक एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनी है। जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। ब्लॉक के 60 स्कूल प्रबंधकों ने अभी तक एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई है। इस संबंध में उन स्कूल संचालकों को नोटिस थमाए हैं। हालांकि इसमें आधे सरकारी स्कूल के जिम्मेदार भी शामिल हैं। यहां बता दे कि पूर्व में भी दो स्कूलों को नोटिस दिया जा चुका है। 30 नवंबर तक काम को पूरा करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन डबरा ब्लॉक में 186 स्कूलों की काम 5 फीसदी तक हुआ है। 60 स्कूलों ने एक भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई है, शून्य स्थिति में हैं। डबरा ब्लॉक में कक्षा एक से कक्षा आठवी तक सरकारी स्कूल 303 हैं। जबकि निजी स्कूल 138 हैं। करीब 20 हजार छात्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम ये करना है काम
बैठक में बीआरसी विवेक चौकोटिया ने बताया गया कि आईडी निर्माण में छात्र की जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, और लिंग प्रमाणित किए जाएं। यू डाइस पोर्टल पर आधार नंबर लिंक किया जाना है। यह प्रक्रिया होने पर छात्र की अपार आईडी जनरेट होगी। जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए। बीआरसी ने बताया कि अगले दिन इस संबंध में खड़बई व बरोठा में बैठक ली जाएगी। आज की बैठक में सभी निजी स्कूल संचालक मौजूद थे।
ये आ रही परेशानी
यू डाउस पोर्टल पर बच्चों के नाम व जन्म तिथि अलग है। आधार कार्ड पर नाम कुछ और आ रहा है। अधूरा नाम या सरनेम नहीं आना व जन्म तिथि का भी मिलान नहीं हो पा रहा है। इस वजह से अपार आईडी बनाने में दिक्कत आ रही है। इसे लेकर भी लेटलीतीफी बनी हुई है।