scriptबीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब | State President VD Sharma replied to Bhupendra Singh's allegation | Patrika News
भोपाल

बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब

State President VD Sharma replied to Bhupendra Singh’s allegation मध्यप्रदेश में बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है।

भोपालDec 21, 2024 / 06:33 pm

deepak deewan

State President VD Sharma replied to Bhupendra Singh's allegation

State President VD Sharma replied to Bhupendra Singh’s allegation

मध्यप्रदेश में बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है। खासतौर पर सा​गर जिले के नेताओं, प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंदसिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह की खटपट खत्म नहीं हो रही। गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में आए जबकि भूपेंद्र सिंह पार्टी के दशकों पुराने वरिष्ठ नेता हैं। इसी बात पर पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह, वर्तमान मंत्री गोविंदसिंह राजपूत को जब तब घेरते रहते हैं। दोनों नेताओं की आपसी अदावत में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी फंस गए। भूपेंद्र सिंह ने वीडी शर्मा को एबीवीपी से आया नेता बता दिया था। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अब इस मुद्दे पर मुंह खोला है।
पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपनी ही सरकार को सदन में घेरा था। भिंड से भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह बिजली कटौती के सवाल पर मंत्री तुलसीराम सिलावट के जवाब पर आपत्ति कर रहे थे। तभी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जिस अधिकारी पर आरोप लग रहे हैं, उन्हें निलंबित करने में क्या आपत्ति है। इधर मंत्री गोविंद सिंह ने सीधा हमला करते हुए कह दिया था कि भूपेंद्र सिंह खुद को पार्टी से ऊपर मानते हैं। वे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तक पर टिप्पणी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कार में मिला 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए किसके! जीतू पटवारी का बड़ा आरोप

सागर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच चल रही खटपट पर अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, हमारा परिवार एकजुट है और सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे गर्व है कि मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा हूं। यह बयान भूपेंद्र सिंह के उस टिप्पणी के जवाब में आया जिसमें उन्होंने वीडी शर्मा को विद्यार्थी परिषद का नेता बताया था।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया:
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के प्रदर्शन को झूठ और छल करार दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा गुमराह करती है और जिसने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया, वह आज हमें सीख दे रही है।
भूपेंद्रसिंह से विवाद पर क्या बोले थे गोविंद सिंह राजपूत
सागर में भाजपा के दो दिग्गजों को बीच लंबे समय से चला आ रहा शीतयुद्ध अब खुलकर सामने आ चुका है। गुरुवार को विधानसभा में पत्रिका से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि खुरई विधायक खुद को पार्टी से भी ऊपर उठकर समझने लगे हैं। एक विधायक लगातार अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं कि कांग्रेसियों को स्वीकार नहीं करूंगा। जहां तक मेरी बात है तो मैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुआ था।
यह भी पढ़ें: आज सबसे छोटा दिन- सबसे बड़ी रहेगी रात, जानिए कितने घंटों तक पसरा रहेगा अंधेरा

वीडी शर्मा की उम्र नहीं, अनुभव बड़ा
गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर टिप्पणी की गई कि वो अभी नासमझ हैं। 5 साल पहले ही विद्यार्थी परिषद से आए हैं। देखिए वीडी शर्मा की उम्र भले ही कम हो सकती है लेकिन उनका अनुभव बड़ा है। उनके अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा और लोकसभा में बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
मैंने पास की हैं तीन कठिन परीक्षाएं
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने तीन कठिन परीक्षाएं पास की हैं। पहली मैं बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और 41 हजार वोटों से जीता। फिर दूसरा चुनाव लड़ा और जीता। लोकसभा में मेरी विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी को 86 हजार मतों से जीत मिली। ऐसे में अब मैं कहां से कांग्रेसी रह गया हूं। अब मैं भाजपा का सीनियर कार्यकर्ता हूं।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो