scriptखुद भी शादी नहीं की और दूसरी जगह भी शादी नहीं होने दे रहा एक्स बॉयफ्रेंड… | EX Boyfriend broke engagement sending obscene pictures to fiancée | Patrika News
डबरा

खुद भी शादी नहीं की और दूसरी जगह भी शादी नहीं होने दे रहा एक्स बॉयफ्रेंड…

EX Boyfriend: कोचिंग में शुरू हुई लव स्टोरी, कई बार शारीरिक संबंध बनाए के बाद शादी से मुकरा प्रेमी फिर होने वाले मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो…।

डबराMay 02, 2025 / 06:51 pm

Shailendra Sharma

DABRA
EX Boyfriend: मध्यप्रदेश के डबरा में एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके एक्स बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पहले तो शादी का वादा कर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर जाति का हवाला देकर शादी करने से इंकार कर दिया। अब जब युवती की दूसरी जगह सगाई हुई तो आरोपी ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो भेज दिए जिससे उसकी सगाई टूट गई है।

कोचिंग में शुरू हुई लव स्टोरी..

पीड़ित युवती के मुताबिक साल 2019 में इंग्लिश कोचिंग के दौरान ये सब शुरू हुआ। साथ में पढ़ने वाले युवक से दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। एक दिन जब वो घर पर अकेली थी तो आरोपी आया और शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बाद शादी का वादा कर आरोपी ने उसका शोषण किया। संबंध बनाने के बाद आरोपी ने उससे कहा कि तुम दूसरी जाति को ही इसलिए अपनी शादी नहीं हो सकती और रिश्ता तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीसरे दिन जेठ ने लूटी आबरू, पति बोला- ‘चुप रहो किसी से मत कहना…’


मंगेतर को भेजे अश्लील फोटो..

प्रेमी से मिले धोखे के बाद पीड़ित युवती अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही थी और परिवार ने उसकी सगाई करा दी थी लेकिन जब इसका पता आरोपी को चला तो उसने पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो उसके मंगेतर को भेज दिए। जिसके कारण मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।

Hindi News / Dabra / खुद भी शादी नहीं की और दूसरी जगह भी शादी नहीं होने दे रहा एक्स बॉयफ्रेंड…

ट्रेंडिंग वीडियो