दमोह सिटी कोतवाली इलाके की कसाई मंडी के पास मौजूद चमड़ा फैक्ट्री के मैदान में तीन युवकों को विस्फोटक सामग्री हथगोलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन युवक यहां पर मौजूद हैं। कोतवाली पुलिस ने एहतियात रखते हुए उनकी चेकिंग की तो उनके पास से 3 हथगोले बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में तितली पार्क बनकर तैयार, जंगल के बीच हट, टेंट के साथ लें बोटिंग का आनंद, ऐसे करें बुकिंग तीनों बदमाशों को पहुंचाया गया जेल
आरोपियों की पहचान कैलाश ठाकुर, अरबाज खान और मोनू रैकवार के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की माने तो तीनों पहले से ही अपराधिक प्रवत्तियों में लिप्त रहते हैं। संभावना जताई जा रही है कि शहर में अशांति फैलाने का खतरा हो सकता था। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल पहुंचा दिया गया है।