दरअसल, यह पूरा मामला छह साल पुराना है। चाहत पांडे की मां भावना पांडे ने एक कार खरीदने के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया था। उनकी मां के द्वारा लोन की राशि चुकाई नहीं गई। जिस वजह से मामला कोर्ट में जा पहुंचा। कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई तो उसमें आदेश दिया गया कि चाहत की मां की घरेलू सामग्री को कुर्क किया जाए। इसे लेकर शनिवार को पुलिस उनके घर पहुंच गई और सारा सामान ले गई।
इस मामले पर फाइनेंस कंपनी के अधिवक्ता अजय पटेल ने बताया कि चाहत पांडे की मां भावना पांडे के द्वारा साल 2019 में चार पहिया वाहन खरीदने के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया गया था। जिसे ब्याज सहित 4 लाख 62 हजार की राशि चुकानी थी। उनके द्वारा राशि जमा नहीं कराई गई। जिसके बाद कंपनी के द्वारा अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में याचिका लगाई गई। न्यायालय द्वारा पेशी के बाद पूरी राशि देने का आदेश जारी किया। बावजूद इसके चाहत की मां के द्वारा राशि जमा नहीं की गई। फिर कोर्ट ने एक्शन लेते हुए कुर्की का वारंट जारी कर दिया।
कौन हैं चाहत पांडे
चाहत पांडे टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। उनके करियर की शुरुआत साल 2016 में पवित्र बंधन से हुई थी। उसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। दमोह विधानसभा से उन्होंने साल 2023 में चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।