Pahalgam Attack: ‘पहलगाम हमले की जांच करें चीन-रूस’, पाकिस्तान ने की मांग
Pahalgam Attack: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस या चीन या फिर पश्चिमी देश भी इस संकट में बहुत बड़ी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं।
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले की द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली, वो पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रहा। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को शामिल करने की मांग की है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस या चीन या फिर पश्चिमी देश भी इस संकट में बहुत बड़ी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं। जांच दल को यह काम सौंपा जाना चाहिए की भारत या पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं या सच बोल रहे हैं। इसका अंतर्राष्ट्रीय दल को पता लगाने दीजिए।
‘हमले का अपराधी कौन है पता लगाएं’
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत में कश्मीर में हुए आतंकी हमले का अपराधी कौन है, इस बात का पता लगाना चाहिए। बातों या खोखले बयानों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान इस घटना में शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था, इसके लिए कुछ सबूत तो होना चाहिए। ये सिर्फ खोखले बयान है और कुछ नहीं।
NIA ने दर्ज किया केस
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में एनआईए ने जम्मू में केस दर्ज किया है। इसमें सर्चिंग में मिले सबूतों और चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाया गया है। एनआईए के अनुसार पहलगाम में हमले के दौरान आतंकियों की संख्या 5-7 हो सकती है।
पहलगाम हमले में 26 लोगों की हुई मौत
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया और गोली मारी। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक कदम उठाए। इन कदमों का उद्देश्य पाकिस्तान पर दबाव डालना और आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देना था।