दरअसल, जिले के अंतर्गत आने वाली सीता नगर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राहुल सिंह और अन्य नेताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों पर गुरुवार सुबह मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक से हमला बोल दिया। सुबह 11 बजे डैम के पास मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। सांसद समेत सभी लोगों को बचाव के लिए वहां से भागना पड़ा। हमले में सभी को एक-दो डंक लगे, लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 13 करोड़ में रेनोवेट हुआ एमपी का ये रेलवे स्टेशन, सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी सिचाई परियोजना से होगा 100 गांवों को फायदा
आपको बता दें कि, 600 करोड़ की लागत से सीता नगर सिंचाई और जल आपूर्ति परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। योजना से आसपास के करीब 100 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे पीने का पानी और खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। किसान साल में 3 फसलें उगा सकेंगे। इससे क्षेत्र में कृषि का विकास होगा। सांसद ने कहा कि वे काम की प्रगति देखने फिर आएंगे। कमियों को दूर किया जाएगा। मधुमक्खियों के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि, सभी नौजवान और ऊर्जावान हैं, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ।