सीएसपी की कॉल पर संगठन से बात करने भेजे थे कर्मचारी, नहीं हटाए धर्म ध्वजा
सीएमओ प्रदीप शर्मा बयान दर्ज कराने के बाद आए सामने, किए गंभीर खुलासे


CMO Pradeep Sharma Damoh Nagar Palika
दमोह. शहर में बीते दिनों सामने आए धर्म ध्वजा और कालिख मामले में एसडीएम, सीएमओ और सीएसपी के बयान जांच अधिकारी एडीएम ने दर्ज किए है। इसके बाद सीएमओ नगरपालिका प्रदीप शर्मा ने मीडिया के समक्ष भी अपना बना रखा है, जिसमें बड़े खुलासे उन्होंने करते हुए घटनाक्रम को नियोजित षडय़ंत्र बताया है। साथ ही इसके साक्ष्य भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की बात कही है।
सीएमओ ने कहा सीएसपी अभिषेक तिवारी ने उन्हें कॉल करके कहा था कि घंटाघर पर लगे झंडों को हटवाना है, इससे विवाद की स्थिति बन सकती है। उनके निर्देश पर पर उन्होंने कर्मचारियों को सिर्फ झंडा लगाने वालों से चर्चा करने भेजा था। कोई झंडा नहीं हटाया गया है। उन्होंने बताया कि छुट्टू यादव ने उन्हें कॉल कर अभ्रदता की और जान से मारने की धमकी थी। इसके बाद जब वह शासकीय कार्य से नगरपालिका जा रहे थे, इसके पहले उनके निवास पर पहुंचकर विवेक अग्रवाल और छुट्टू यादव ने मेरे साथ अभद्रता की और कालिख मुंह पर पोती। जिससे शासकीय कार्य वाधित हुआ। साथ ही कालिख की वजह से उनकी आंख में भी इंजरी हुई है। इस दौरान कर्मचारी जितेंद्र बसोर के साथ भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित अभद्रता के आरोप लगाए। साथ ही घटना दिनांक से भय होने की बात कही। साथ ही एक युवक पर वीडियो बनाने और उसे काटछांट कर वायरल करने की बात कही।
सीएमओ ने बताया कि वह लगातार नगरपालिका में हुई गड़बडिय़ों को उजागर कर रहे हैं। विवेक अग्रवाल जो कि अलग-अलग फर्मों पर काम करते है। इनके रोड, नाली के काम बहुत ही खराब हुए हैं। सुभाष कॉलोनी का सकरा नाला भी इसमें शामिल है, गड़बड़ी होने पर इनकी जांच कराई जा रही थी और कुछ के भुगतान भी रोके गए थे। इसके अलावा घटना के एक दिन पहले मैरिज गॉर्डन पर बकाया राजस्व वसूली और सील करने के नोटिस भी जारी किए गए थे। इनमें भी कुछ पार्षदों और नेता के गॉर्डन है, जिन पर भारी टैक्स बकाया है। टेंडर, डीजल सहित अन्य गड़बड़ी के मामले भी उजागर किए थे। इससे विवेक अग्रवाल और कुछ पार्षद उनके विरुद्ध लगातार षडय़ंत्र करते आ रहे हैं। इसी का एक हिस्सा कालिख पोतना था, जिससे कि मैं डरकर यहां से भाग जाऊं या मुझे हटा दिया जाए। उन्होंने पूर्व में विवेक द्वारा नगरपालिका में किए गए कृत्यों और जेल जाने तक के प्रकरणों का जिक्र किया है।
सीएमओ ने कहा कि एसपी और कलेक्टर के अलावा जांच अधिकारी के समक्ष विस्तृत आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। आगे की कार्रवाई वहीं से की जाना है। इस घटनाक्रम के बाद वह काफी अपमानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही भय भी बना हुआ है। उन्होंने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की बात कही है। साथ ही वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
Hindi News / Damoh / सीएसपी की कॉल पर संगठन से बात करने भेजे थे कर्मचारी, नहीं हटाए धर्म ध्वजा