scriptस्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा | Patrika News
दमोह

स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा

दमोह में मृदंगाचार्य पंडित नाना साहब पानसे स्मृति में 131वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का गुरु पूर्णिमा की रात्रि शुभारंभ हुआ। बकायन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यमंत्री लखन पटेल मौजूद रहे। पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम पर […]

दमोहJul 12, 2025 / 06:00 pm

हामिद खान

कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा

कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा

दमोह में मृदंगाचार्य पंडित नाना साहब पानसे स्मृति में 131वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का गुरु पूर्णिमा की रात्रि शुभारंभ हुआ। बकायन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राज्यमंत्री लखन पटेल मौजूद रहे।

पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी

संगीत समारोह के दौरान प्रात: कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्यगण द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन, यक्षगोपाल व उत्सव गोपाल सागर द्वारा युगल गायन, प्रियंवदा ङ्क्षसह व साथी द्वारा युगल कथक, ऋषिशंकर व महिमा उपाध्याय दिल्ली द्वारा पखावज जुगलबंदी कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दीं। इसी तरह सायं कालीन सभा में ग्राम बकायन संगीत अखाड़ा शिष्य द्वारा प्राचीन परम्परागत बंदिश गायन, सरिता कालेले मुम्बई द्वारा कथक युगल, चिन्मयी आठले ओक दिल्ली द्वारा गायन, मेघरंजनी गोवाहाटी द्वारा कथक एकल और ओंकार दादरकर कोलकाता द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई। रामेन्द्र ङ्क्षसह सोलंकी, दीपक दास महंत तबला, देवेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, दीपक खसरवाल हारमोनियम, फारुख लतीफ खां सारंगी संगतकार रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव अयाची व साक्षी वैशंपायन जबलपुर ने किया।

कलाकारों का सम्मान

इस मौके पर मुख्यअतिथि राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा मुझे जहां तक याद है 5 या 8 साल की उम्र से मैं यहां आ रहा हूं और यह दिन प्रतिदिन और बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम की जो भव्यता दिव्यता दिख रही उसमें सबका सहयोग है। पहले परिवार के लोगों ने इसको संभाल के रखा है, यही उनके लिए बहुत बड़ी और तारीफ की बात है कि उन्होंने सब संभाल के इस परंपरा को 130 साल से चला रहे है। कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, भाव सींग लोधी सहित जनप्रतिनिधियों एवं कलाकारों का सम्मान किया गया।

Hindi News / Damoh / स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने दर्शकों का मनमोहा

ट्रेंडिंग वीडियो