scriptकुत्ते की मौत पर भड़का BJP विधायक का बेटा, कांग्रेस नेता की तोड़ दी कार! | son of BJP MLA Uma Devi Khatik vandalized the car of Congress leader Manu Mishra over death of his foreign breed dog in damoh mp news | Patrika News
दमोह

कुत्ते की मौत पर भड़का BJP विधायक का बेटा, कांग्रेस नेता की तोड़ दी कार!

vandalized the car of Congress leader: एक विदेशी नस्ल के कुत्ते की सड़क हादसे में मौत ने राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता, भाजपा विधायक का बेटा और मीडियाकर्मी इस विवाद की चपेट में आ गए।

दमोहMay 25, 2025 / 09:21 am

Akash Dewani

son of BJP MLA Uma Devi Khatik vandalized the car of Congress leader Manu Mishra over death of his foreign breed dog in damoh mp news

कुत्ते की मौत पर भड़के BJP विधायक के बेटे ने तोड़ दी कांग्रेस नेता की कार
(सोर्स- AI)

mp news: कांग्रेस नेता की कार से एक विदेशी नस्ल के पालतू कुत्ते की मौत के बाद सियासी घमासान छिड़ गया है। बताया जा रहा है कि दमोह में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा की कार से भाजपा विधायक (हटा विधानसभा क्षेत्र) उमा देवी खटीक के बेटे प्रिंस खटीक का कुत्ता कुचल गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विधायक परिवार शादी समारोह में शामिल था। कुत्ता करीब 60 हजार रुपए का था और मात्र तीन महीने का बताया गया है।
हादसे के बाद प्रिंस खटीक ने गुस्से में आकर कांग्रेस नेता मनु मिश्रा की कार में तोड़फोड़ कर दी। यही नहीं, जब कुछ मीडियाकर्मी इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पत्रकारों के कैमरे भी तोड़ दिए गए।
यह भी पढ़ें

आर्मी में थे कोच मोहसिन खान के पिता, बेटे को सिखाई थी शूटिंग, एकेडमी सील

मीडियाकर्मियों ने दिया धरना, सोशल मीडिया पर वायरल मुद्दा

इस घटना से नाराज होकर मीडियाकर्मियों ने शनिवार को धरना दिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।इस बीच, विधायक उमा देवी खटीक के पति लालचंद खटीक ने बयान दिया है कि यह दुर्घटना थी और पुलिस सच्चाई की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगी। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे कुत्ते से शुरू होकर सियासत तक पहुंची लड़ाई कह रहे हैं।

Hindi News / Damoh / कुत्ते की मौत पर भड़का BJP विधायक का बेटा, कांग्रेस नेता की तोड़ दी कार!

ट्रेंडिंग वीडियो