ये होगा टाइम टेबल
इस विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार किया जाएगा। ट्रेन हर बुधवार को दोपहर 15.45 बजे जबलपुर से रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को दोपहर 13.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से गुरुवार को शाम 17.40 बजे चलेगी और शुक्रवार को शाम 17.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
दमोह और सागर वासियों को मिलेगा सीधा लाभ
इस ट्रेन का रूट दमोह और सागर होते हुए तय किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को सीधे हरिद्वार जाने के लिए अब अतिरिक्त साधनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रेन कटनी मुड़वारा से 17.15 बजे रवाना होकर 18.40 बजे दमोह पहुंचेगी, जहां 5 मिनट का ठहराव रहेगा। इसके बाद यह 19.50 बजे सागर पहुंचेगी, जहां भी 5 मिनट का स्टॉप होगा। वापसी यात्रा में भी यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे सागर और 13.30 बजे दमोह पहुंचेगी। इसके बाद यह 16.00 बजे कटनी होते हुए 17.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह भी पढ़े –
पश्चिमी बंगाल में हिंसा को लेकर भड़के दिग्विजय सिंह, निशाने पर ममता बनर्जी, बीजेपी और संघ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह विशेष ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का ठहराव ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, अलीगढ़, खुर्जा, हापुड़, मेरठ सिटी और रुड़की में भी रहेगा। इससे उत्तर भारत के कई बड़े शहरों से सीधा जुड़ाव संभव होगा।
यात्रियों को दी जाएंगी सभी सुविधाएं
पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा और गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन में सभी आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, यात्री अपने टिकटों के लिए आरक्षण की सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।