scriptCG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, कई सीटों पर किए गए फेरबदल | CG Election 2025: Reservation process for three-tier Panchayat elections completed | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, कई सीटों पर किए गए फेरबदल

CG Election 2025: इस आरक्षण प्रक्रिया के बाद उम्मीद लगाए प्रत्याशियों पर पानी सा फिर गया है। आरक्षण की प्रक्रिया के बाद कई लोग मायूस नजर आए तो कई लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

दंतेवाड़ाJan 09, 2025 / 12:31 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: दंतेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा की अध्यक्षता में 08 जनवरी को जिले के जिला पंचायत के सदस्य पद, जनपद पंचायत अध्यक्ष पद तथा जनपद पंचायत सदस्य की निर्वाचन क्षेत्रों हेतु आरक्षण कार्यवाही संपन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमाक 01 दंतेवाड़ा अ.ज.जा महिला, क्षेत्र क्रमांक 02 दंतेवाड़ा अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्रमाक 03 दंतेवाड़ा अ.ज.जा मुक्त, क्षेत्र क्रमाक 04 दंतेवाड़ा अ.ज.जा महिला, क्षेत्र क्रमाक 05 दंतेवाड़ा अ.ज.जा महिला, क्षेत्र क्रमाक 06 दंतेवाड़ा अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्रमाक 07 दंतेवाड़ा अ.ज.जा मुक्त, क्षेत्र क्रमाक 08 दंतेवाड़ा अ.ज.जा मुक्त, क्षेत्र क्रमाक 09 दंतेवाड़ा अ.ज.जा महिला तथा क्षेत्र क्रमाक 10 दंतेवाड़ा अनारक्षित मुक्त के लिए निर्धारित किया गया है।

CG Election 2025: आम नागरिकों को वाचन कर सुनाया गया

जिला पंचायत (अनुसूचित क्षेत्र तक विस्तार अधिनियम ) अन्तर्गत होने के फलस्वरूप सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए दंतेवाड़ा अ.ज.जा महिला, गीदम अ.ज.जा महिला, कुआकोंडा अ.ज.जा मुक्त, कटेकल्याण अ.ज.जा मुक्त पद अ.ज.जा वर्ग के लिए के निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान उप संचालक पंचायत मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उक्त सभी आरक्षण कार्यवाही को उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को वाचन कर सुनाया गया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों के लिए महापौर का आरक्षण, रायपुर में सामान्य वर्ग की महिला लड़ेगी चुनाव

चर्चित सीट पर बदला आरक्षण

भोपालपटनम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आम निर्वाचन के लिए बुधवार को जनपद कार्यलय में आरक्षण की प्रक्रिया की गई जिसमें पंच, सरपंच, जिला एवं जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए आरक्षण दिया गया हैं। (chhattisgarh news) कई सीटों पर आरक्षण के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है जिन लोगों ने पहले से उम्मीद लगाई थी कि इस पद पर हम लड़ेंगे लेकिन कुछ सीटों पर उलट फेर हुआ हैं।

एक भी उम्मीदवार को नहीं दिया गया आरक्षण

CG Election 2025: इस आरक्षण प्रक्रिया के बाद उम्मीद लगाए प्रत्याशियों पर पानी सा फिर गया है। आरक्षण की प्रक्रिया के बाद कई लोग मायूस नजर आए तो कई लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। भोपालपटनम जनपद पंचायत कि 35 सरपंच कि सीटे हैं जिसमें पूरी अनुसूचित जनजाति कि सीटें हैं। इन सभी सीटों में 2019-20 के आरक्षण से 2024-25 में मुक्त एवं महिला में फेरबदल हुआ हैं।
पहले जहां महिला थी वहां मुक्त और जहाँ मुक्त था वहां महिला सीट कि गई हैं। 35 सीटों में 18 सीटें महिलाएं लड़ेंगी और बची 17 सीटों पर मुक्त उम्मीदवार रहेंगे। इनके साथ ही 420 पांचो का आरक्षण किया गया हैं। अनुसूचित जाति 18 महिला 9 मुक्त, अनुसूचित जनजाति के 178 महिला 158 मुक्त अनारक्षित 38 महिला 19 मुक्त हैं वही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक भी उम्मीदवार को आरक्षण नहीं दिया गया है।

Hindi News / Dantewada / CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी, कई सीटों पर किए गए फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो