CG Naxal News: रेणुका के शव के साथ दैनिक उपयोगी सामान हुए बरामद
दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रभात पत्रिका प्रकाशित करती थी जिसमें नक्सलियों की गतिविधियों का जिक्र होता है। रेणुका गुम्माडिवेली रेणुका के अलावा भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयन्ती के नाम से जानी जाती थी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के मध्य पहाड़ी पर रविवार सुबह 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही। मुठभेड़ के बाद मौके से रेणुका की लाश और 1 इंसास रायफल सहित विस्फोटक सामग्री, लैपटॉप, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुए हैं।
1996 में नक्सल संगठन से जुड़ी
रेणुका वर्ष 1996 में नक्सल संगठन में शामिल हुई। आंध्र प्रदेश में एसजेडसीएम कृष्ण अन्ना के साथ काम करती रही। वर्ष 2003 में डीवीसीएम पद पर पदोन्नत हुई। वर्ष 2006 में दक्षिण बस्तर मे रूदुला दादा उर्फ आनन्द के साथ काम किया। वर्ष 2013 में माड़ क्षेत्र में आकर रमन्ना के साथ काम किया। रमन्ना की कोरोना से मृत्यु हो जाने के बाद वर्ष 2020 में सेंट्रल रीजनल ब्यूरो में प्रेस टीम इंचार्ज बनाई गई।
नक्सल संगठन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करना और विभिन्न पत्रिका जैसे प्रभात, महिला मार्गम, आवामी जंग, पीपुल्स मार्च, पोडियारो पोल्लो, झंकार, संघर्षरत महिला, पितुरी, मिडंगुर, भूमकाल संदेश का मुद्रण और प्रकाशन का कार्य किया करती थी।
सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली
CG Naxal News: नारायणपुर जिले के डीआरजी,
बस्तर फाईटर और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शीर्ष नक्सलियों के के बीच रविवार सुबह 7 से 9:30 बजे के बीच घमंडीपारा के जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देखकर नक्सली हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री छोडक़र भाग खड़े हुए। घटना स्थल पर 1 नग एसएलआर रायफल और अन्य नक्सली सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुआ।