scriptCG Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को उतारा मौत के घाट | CG Naxal News: Naxalites killed villagers before Panchayat elections | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को उतारा मौत के घाट

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में 30 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ाFeb 06, 2025 / 12:14 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को उतारा मौत के घाट
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी गांव मे 4 फरवरी की रात अज्ञात हथियार बंद नक्सलियों ने घर मे सो रहे 30 वर्ष के युवक की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने खूनी खेल खेल कर क्षेत्र मे दहशत फैलाने की कोशिश की है।
पहाड़ियों के नीचे बसा ककाड़ी गांव अरनपुर थाना क्षेत्र से काफी दूर पड़ता है। यहां फोर्स सर्चिंग के दौरान जब निकलती है तब जाती है। जिसका फायदा उठाकर बीती रात हथियार बंद नक्सलियों ने हाड़मा हेमला को मौत के घाट उतार दिया। अरनपुर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: पुलिस को मिली सफलता! 2 इनामी महिला नक्सली सहित 6 गिरफ्तार

दंतेवाड़ा एएसपी राम कुमार वर्मन ने बताया कि पुलिस गांव पहुच पंचनामा कर मृतक के शव को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले आई है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। उस क्षेत्र में सर्चिंग बड़ा दी गई है। सभी से पूछताछ की जा रही है ये नक्सली वारदात है या आपसी रंजिश ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। आपको बता दें कि इस हत्या के बाद क्षेत्र में फिर एक बार दहशत फैल गई है।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, पंचायत चुनाव से पहले युवक को उतारा मौत के घाट

ट्रेंडिंग वीडियो