scriptCG News: छिंदनार बना स्वच्छता का मॉडल गांव, यूनिसेफ ने की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग | CG News: Chhindnar becomes a model village for cleanliness | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: छिंदनार बना स्वच्छता का मॉडल गांव, यूनिसेफ ने की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग

CG News: पंचायत भवन के पास कबाड़ से निर्मित स्वच्छता गार्डन ग्रामीणों की कल्पनाशीलता और जागरूकता का प्रतीक बन गया है। यह गार्डन विभिन्न सरकारी योजनाओं के रचनात्मक मॉडल से सजा हुआ है।

दंतेवाड़ाMay 17, 2025 / 12:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: छिंदनार बना स्वच्छता का मॉडल गांव, यूनिसेफ ने की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग
CG News: दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड की ग्राम पंचायत छिंदनार ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल कर राष्ट्रीय पहचान बनाई है। यूनिसेफ इंडिया की टीम दिल्ली से छिंदनार पहुंची और यहां स्वच्छता की प्रेरणादायक पहल पर डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग की।

CG News: पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान

गौरतलब है कि इंद्रावती नदी के किनारे बसे आदिवासी गांव छिंदनार में ग्राम सरपंच संध्या शुक्ला, पंचायत सचिव गोदरू राम इस्ताम एवं ग्राम वासियों के सामूहिक प्रयासों से नियमित कचरा संग्रहण, गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण, नालियों का निर्माण और हैंडपंप के पास सोक पिट जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
पंचायत भवन के पास कबाड़ से निर्मित स्वच्छता गार्डन ग्रामीणों की कल्पनाशीलता और जागरूकता का प्रतीक बन गया है। यह गार्डन विभिन्न सरकारी योजनाओं के रचनात्मक मॉडल से सजा हुआ है। साथ ही, नाडेप विधि से जैविक खाद उत्पादन और कचरा प्रबंधन की स्थानीय प्रणाली पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
यह भी पढ़ें

CG Aganbadi: जिले के 90 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन 10.55 करोड़ से बनाए जाएंगे, 78 का निर्माण हुआ शुरू

यूनिसेफ टीम ने किया निरीक्षण और संवाद

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिभा सिंग और जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ श्वेता पटनायक ने गांव भ्रमण कर स्वच्छता दीदियों, जल बाहिनी और पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया। बाजारपारा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य पर संवाद सत्र भी आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय मंच पर छिंदनार की स्वच्छता यात्रा

CG News: इस कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सुरेश कुमार अनंत ने किया। इसमें महिला स्व-सहायता समूह, पंच-उपसरपंच, पंचायत सचिव एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। छिंदनार की यह स्वच्छता पहल साबित करती है कि प्रशासन, पंचायत और समुदाय के संयुक्त प्रयासों से दूरस्थ गांव भी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में मॉडल बन सकते हैं। यूनिसेफ द्वारा बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री इसी सफलता की गाथा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगी।

Hindi News / Dantewada / CG News: छिंदनार बना स्वच्छता का मॉडल गांव, यूनिसेफ ने की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो