scriptCG News: बड़ा हादसा! हजार टन वजनी माइनिंग वॉटर टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी | CG News: Mining water tanker weighing thousand tons capsized in dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: बड़ा हादसा! हजार टन वजनी माइनिंग वॉटर टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी

CG News: माइनिंग की मोटी धूल की परत के चलते केबिन में बैठे एनएमडीसी के कर्मचारी और हेल्पर को मामूली खरोच तक नहीं आई और दोनों बाल-बाल बच गए।

दंतेवाड़ाFeb 01, 2025 / 12:35 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बड़ा हादसा! हजार टन वजनी माइनिंग वॉटर टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी
CG News: एनएमडीसी बचेली कॉप्लेक्स के निक्षेप 10/11 के माईन्स में एक विशालकाय पानी टैंकर पलट गया, जिसका वजन लगभग एक हजार टन था। इस घटना में चालक और असिस्टेंट बाल-बाल बच गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

CG News: अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर

मिली जानकारी के अनुसार पानी टैंकर डब्लयूएस 28-2 क्र 06 की मेंटेनेंस के बाद ट्रायल के लिए मेकेनिक शशि सिंह और उनका असिस्टेंट निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद अचानक ब्रेक जाम हो जाने के कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। माइनिंग की मोटी धूल की परत के चलते केबिन में बैठे एनएमडीसी के कर्मचारी और हेल्पर को मामूली खरोच तक नहीं आई और दोनों बाल बाल बच गए।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

पहुंचाया अस्पताल

CG News: घटना की सूचना मिलते ही एनएमडीसी के उच्चाधिकारी और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कर्मचारियों को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा, जहां सभी की स्थिति सुरक्षित बताई गई।

Hindi News / Dantewada / CG News: बड़ा हादसा! हजार टन वजनी माइनिंग वॉटर टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो