scriptलगभग 19 वर्ष बाद इस गांव में बहाल हुई स्वास्थ्य सुविधा, मिली आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सौगात | CG News: This village got gift of Ayushman Arogya Mandir | Patrika News
दंतेवाड़ा

लगभग 19 वर्ष बाद इस गांव में बहाल हुई स्वास्थ्य सुविधा, मिली आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सौगात

CG News: जनप्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला एवं अन्य ग्रामीण जन भी मौजूद थे।

दंतेवाड़ाJan 02, 2025 / 03:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: दंतेवाड़ा जिले के वनांचल स्थित ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्बाध संचालन के लिए प्रतिबद्व जिला प्रशासन के सफल प्रयासों की कड़ी में आज ब्लॉक कुआकोंडा के संवेदनशील ग्राम पोटाली में निर्मित नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) का नाम भी जुड़ गया है।

CG News: ग्रामीण भी चिकित्सा सुविधा से होगें लाभान्वित

आज इस नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) शुभारंभ अवसर पर यहां पहुंचे क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि ग्राम पोटाली में प्रारंभ होने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के बनने से ना केवल ग्राम पोटाली के ग्रामीण बल्कि ग्राम नहाड़ी और मुलेर ग्रामों के ग्रामीण भी चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित होगें।
उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र को आने वाले समय अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। ताकि स्थानीय लोगों का अपने घर के नजदीक ही उपचार संभव हो सके। इस मौके पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि इस दूरस्थ ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होना एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के स्थानीय निवासियों को तुरंत उपचार के लिए दूर स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं जाना पडे़गा।
यह भी पढ़ें

CG Health Alert: बस्तर में ठंड का कहर जारी, डायबिटीज और BP के मरीज ऐसे रखें अपना ख्याल

स्वास्थ्य सुविधा का नया सौगात

उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी नियमित प्राथमिक स्वास्थ्य जांच, मौसमी बीमारी के उपचार, दवाइयों की उपलब्धता, पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की सुनिश्चितता के साथ-साथ सभी प्रकार के चिकित्सा टेस्ट कराने के अलावा गंभीर मरीजों को आगे जिला चिकित्सालय रिफर करने के सुविधा उपलब्ध रहेगी।
CG News: इस दौरान जनप्रतिनिधि सहित पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला एवं अन्य ग्रामीण जन भी मौजूद थे। बहरहाल आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) के शुभारंभ होने पर ग्राम पोटाली के ग्रामीणों का प्रसन्न होने का दिन था और वास्तव में नव वर्ष का पहला दिन उनके लिए स्वास्थ्य सुविधा का नया सौगात लेकर आया।

Hindi News / Dantewada / लगभग 19 वर्ष बाद इस गांव में बहाल हुई स्वास्थ्य सुविधा, मिली आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो