scriptCG News: दंतेश्वरी सेतु को श्रम से संवारने में जुटे युवा, 25 दिनों से कर रहे काम… | CG News: Youth engaged in beautifying Danteshwari bridge with labor | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: दंतेश्वरी सेतु को श्रम से संवारने में जुटे युवा, 25 दिनों से कर रहे काम…

CG News: दंतेश्वरी सेतु, शक्तिपीठ और भव्य कॉरिडोर का दृश्य निहारने का मुय केंद्र है। स्थानीय लोग यहां खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाते हैं।

दंतेवाड़ाJan 03, 2025 / 02:54 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: दंतेवाड़ा ‘अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा है एक दीप जलाएं’, इस भावना के साथ मां दंतेश्वरी की पावन नगरी में स्थानीय युवाओं की एक टोली ने प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने शक्तिपीठ के ठीक सामने स्थित डंकनी सेतु को संवारने और सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया है।

CG News: सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल

रोजाना सुबह 5 बजे से यह टोली कड़ाके की ठंड के बावजूद पुल पर पहुंचकर सफाई, रंग-रोगन और चित्रकला में जुट जाती है। करीब 25 दिनों से यह काम लगातार चल रहा है, और पहले चरण में 120 मीटर लंबे पुल की एक तरफ की रेलिंग को सफेद रंग से चमकाया गया है। इसके बाद पिलरों पर पीले बैकग्राउंड में स्तंभ की कलात्मक डिज़ाइन तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद, देखें Video…

रेलिंग पर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध वरली आर्ट और अन्य लोक चित्रकला के अद्भुत नमूने अंकित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, बीच-बीच में स्लोगन लिखकर पुल को स्वच्छ रखने और गुटखा-पान थूकने से बचने की अपील की जा रही है। स्लोगन लोगों को कचरा न फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल करने का संदेश देते हैं।

बगैर सरकारी मदद के हो रहा कार्य

CG News: यह सराहनीय कार्य पूरी तरह स्वयं के व्यय और श्रमदान से किया जा रहा है। युवाओं के इस प्रयास से प्रेरित होकर नगर के कुछ सेवा-भावी लोग पेंट और वार्निश जैसी सामग्रियां उपलब्ध कराने लगे हैं। इस पहल में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के पूरी लगन से जुटे हुए हैं। यह टोली यह संदेश देती है कि सामूहिक प्रयासों से कैसे सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

Hindi News / Dantewada / CG News: दंतेश्वरी सेतु को श्रम से संवारने में जुटे युवा, 25 दिनों से कर रहे काम…

ट्रेंडिंग वीडियो