CG News: सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल
रोजाना सुबह 5 बजे से यह टोली
कड़ाके की ठंड के बावजूद पुल पर पहुंचकर सफाई, रंग-रोगन और चित्रकला में जुट जाती है। करीब 25 दिनों से यह काम लगातार चल रहा है, और पहले चरण में 120 मीटर लंबे पुल की एक तरफ की रेलिंग को सफेद रंग से चमकाया गया है। इसके बाद पिलरों पर पीले बैकग्राउंड में स्तंभ की कलात्मक डिज़ाइन तैयार की जा रही है।
रेलिंग पर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध वरली आर्ट और अन्य लोक चित्रकला के अद्भुत नमूने अंकित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, बीच-बीच में स्लोगन लिखकर पुल को स्वच्छ रखने और गुटखा-पान थूकने से बचने की अपील की जा रही है। स्लोगन लोगों को कचरा न फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल करने का संदेश देते हैं।
बगैर सरकारी मदद के हो रहा कार्य
CG News: यह सराहनीय कार्य पूरी तरह स्वयं के व्यय और श्रमदान से किया जा रहा है। युवाओं के इस प्रयास से प्रेरित होकर नगर के कुछ सेवा-भावी लोग पेंट और वार्निश जैसी सामग्रियां उपलब्ध कराने लगे हैं। इस पहल में महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, जो बिना किसी
प्रचार-प्रसार के पूरी लगन से जुटे हुए हैं। यह टोली यह संदेश देती है कि सामूहिक प्रयासों से कैसे सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।