धमकी के डर से नहीं की रिपोर्ट
दरअसल पीड़ित महिला ने वारदात के बाद बदनामी एवं आरोपी के जान से मार देने की धमकी के डर से शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन आरोपी महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान महिला ने 21 अप्रैल की शाम सात बजे थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताई पूरी कहानी
महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 28 महीने पहले उसके परिजन बाहर गए हुए थे। वह घर में अकेली थी, इसी दौरान आरोपी सुरेंद्र परिहार पुत्र वीर सिंह परिहार निवासी कामद रोड उसके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। बलात्कार करने के बाद महिला को आरोपी ने यह कहते हुए जान से मारने की धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी का बताया तो वह उसे मार देगा। पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी सुरेंद्र परिहार से प्लॉट की जानकारी लेने के लिए संपर्क किया था।
इस वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी। ऐसे में महिला ने वारदात के संबंध में किसी को भी कुछ नहीं बताया। बाद में आरोपी उक्त महिला को फिर से संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। ऐसे में परेशान होकर महिला ने सवा दो साल बाद चुप्पी तोड़ी और थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।