ये भी पढें
– भविष्य से खिलवाड़…एक घंटे परीक्षा लेने के बाद छीनी कॉपी, कहा-यहां नहीं है सेंटर ये है पूरा मामला
हैरान करने वाला ये मामला दतिया जिले के निचरौली पंचायत चक्र रामसागर में स्थित शासकीय माध्यम स्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले शासकीय स्कूल पदस्थ शिक्षक मोहम्मद मंजूर खान ने छात्राओं को कमरे में बंद कर जोरदार आवाज में डीजे बजाया था। गांव वालों के आने की भनक मिलते ही शिक्षक मंजूर ने छात्राओं को स्कूल से निकालकर अंदर से ताला लगा लिया था। इस घटना से लोगों में गुस्सा था और वे मंजूर खान को सबक सिखाना चाहते थे। लेकिन गांव के कुछ बुजुर्गो ने मंजूर खान को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। घटना के इतने समय बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
देता था पाउडर, लिपस्टिक और अंडर गारमेंट्स
घटना सामने आते ही ये बात सामने आई थी कि, मोहम्मद मंजूर खान छात्राओं का मुंह बंद रखने के लिए उन्हें पाउडर, लिपस्टिक और अंडर गारमेंट दिया करता था। अभिभावकों को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने छात्राओं का स्कूल जाना बंद करवा दिया।