scriptएमपी के इस जिले में छात्राओं का स्कूल जाना बंद, ये है वजह | girl students have stopped going to school in this district of MP, this is the reason | Patrika News
दतिया

एमपी के इस जिले में छात्राओं का स्कूल जाना बंद, ये है वजह

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को उनके अभिभावकों ने स्कूल भेजना छोड़ दिया। लगभग डेढ़ माह से बच्चियां घर पर हैं। इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है।

दतियाApr 29, 2025 / 01:46 pm

Avantika Pandey

MP News
MP News: मध्यप्रदेश के दतिया के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को उनके अभिभावकों ने स्कूल भेजना छोड़ दिया। लगभग डेढ़ माह से बच्चियां घर पर हैं। इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है। दरअसल सरकारी शिक्षक की गंदी करतूत के कारण अभिभावकों को मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा है। आरोप है कि टीचर स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। साथ ही छात्राओं का मुंह बंद रखने के लिए उन्हें पाउडर, लिपस्टिक और अंडर गारमेंट दिया करता था।
ये भी पढें – भविष्य से खिलवाड़…एक घंटे परीक्षा लेने के बाद छीनी कॉपी, कहा-यहां नहीं है सेंटर

ये है पूरा मामला

हैरान करने वाला ये मामला दतिया जिले के निचरौली पंचायत चक्र रामसागर में स्थित शासकीय माध्यम स्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले शासकीय स्कूल पदस्थ शिक्षक मोहम्मद मंजूर खान ने छात्राओं को कमरे में बंद कर जोरदार आवाज में डीजे बजाया था। गांव वालों के आने की भनक मिलते ही शिक्षक मंजूर ने छात्राओं को स्कूल से निकालकर अंदर से ताला लगा लिया था। इस घटना से लोगों में गुस्सा था और वे मंजूर खान को सबक सिखाना चाहते थे। लेकिन गांव के कुछ बुजुर्गो ने मंजूर खान को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। घटना के इतने समय बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

देता था पाउडर, लिपस्टिक और अंडर गारमेंट्स

घटना सामने आते ही ये बात सामने आई थी कि, मोहम्मद मंजूर खान छात्राओं का मुंह बंद रखने के लिए उन्हें पाउडर, लिपस्टिक और अंडर गारमेंट दिया करता था। अभिभावकों को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने छात्राओं का स्कूल जाना बंद करवा दिया।

Hindi News / Datia / एमपी के इस जिले में छात्राओं का स्कूल जाना बंद, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो