गदर के फेमस एक्टर सनी देओल एमपी के दतिया जिले के कस्बा बड़ौनी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध मंदिर में जाकर गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन किए। बड़ौनी में बिराजमान गुप्तेश्वर महादेव की दूर दूर तक ख्याति है, ऐसे में एक्टर ने भी यहां आकर पूजा पाठ की।
बड़ौनी आए सनी देओल को कुछ प्रशंसकों ने पहचान लिया। उन्होंने एक्टर के साथ सेल्फी भी ली। सनी बड़ौनी की उस विख्यात हवेली में भी गए जहां उन्होंने यतीम फिल्म की शूटिंग की थी। उन्होंने हवेली को गौर से निहारा।
यह भी पढ़ें: सुंदरता पर फिदा हुआ बेटा कुणाल, जानिए बहू रिद्धि की किस खासियत से प्रभावित हैं शिवराजसिंह चौहान सनी देओल के बड़ौनी आने की जानकारी लोगों को हुई तो उनके प्रशंसकों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें देखने पहुंच गए। काफी लोगों की भीड़ हो जाने पर सनी देओल हवेली परिसर में गाड़ी में ही बैठे रहे। हवेली को देखने और गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद वे यहां से रवाना हो गए।
उल्लेखनीय है कि सनी देओल करीब तीन दशक पूर्व भी बड़ौनी आ चुके हैं। बड़ौनी और सोनागिर में उन्होंने फिल्म यतीम के कुछ सीन शूट किए थे। हवेली आकर सनी ने पुरानी यादें ताजा कीं। एक्टर खुद ही कार ड्राइव करते नजर आए।