इसके साथ ही ट्रेन 22470 (निजामुद्दीन से खजुराहो) का दतिया स्टेशन पर सुबह 9.59 बजे आकर 10.01 बजे रवाना होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे पहुचंगी। उपरोक्त नए ठहराव के कारण ट्रेन 11902 आगरा कैंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का करारी स्टेशन पर नया ठहराव सुबह 10.13 से 10.14 बजे तक होगा।
ग्वालियर और झांसी पर पहुंचने का नया समय निर्धारित
वंदे भारत के दतिया ठहराव के कारण ग्वालियर स्टेशन पर शाम 7:28 से 7:33 बजे और झांसी स्टेशन पर सुबह 10:30 से 10:35 बजे का नया समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11902 (आगरा कैंट–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस) का करारी स्टेशन पर नया ठहराव सुबह 10:13 से 10:14 बजे तक रहेगा।
सांसद हरी झंडी दिखाकर करेंगी रवाना
सांसद संध्या राय स्वयं सड़क मार्ग से दतिया स्टेशन पहुंचेंगी और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रेल प्रशासन ने आमजन से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने और यात्रा योजना में इसे शामिल करने की अपील की है।