भंडारे में प्रसादी लेते संत व ट्रॉलियों में भरी खीर सब्जी एवं पुआ की प्रसादी: फोटो पत्रिका
दौसा। महुवा कस्बे के समीप उलू कमालपुरा में रविवार को 5121 कुंडीय महायज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारे में प्रसादी लेने के लिए चार दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण पहुंचे। आयोजकों के अनुसार करीब 2 लाख लोगों ने खीर-पुआ एवं सब्जी की प्रसादी ग्रहण की। लोगों ने संत शोभानंद भारती उर्फ मौनी बाबा का आशीर्वाद लिया। भंडारे में भामाशाह सतीश टूडियाना ने 1100 क्विंटल खीर की प्रसादी वितरित की।
इसके लिए करीब 100 हलवाई यज्ञ स्थल पर लगे। वहीं खीर सब्जी एवं पुआ की प्रसादी को पंगत में वितरित करने के लिए ट्रॉलियों में भरकर पांडाल तक लाया गया। प्रसादी के दौरान उमस से लोगों को बचाने के लिए महिलाएं पंखी से हवा करती नजर आई। कई गांवों से महिलाएं नाचते-गाते कार्यक्रम स्थल पहुंची।
भजनों पर थिरकती महिलाएं
मौनी बाबा ने लिख कर बताया कि अगला यज्ञ शिवपुरी मध्यप्रदेश में 2026 में आयोजित होगा, जो इससे भी दोगुना होगा। भंडारे में सभी भक्तों को निशुल्क रुद्राक्ष वितरण किए गए।
ट्रॉलियों में भरी खीर सब्जी एवं पुआ की प्रसादी
सेवा में जुटे रहे ग्रामीण
महायज्ञ में आसपास के गांवों के ग्रामीण लोगों को पंगत पर बैठाने से लेकर उन्हें खीर पूआ सब्जी का प्रसाद वितरित करने पानी पिलाने एवं पत्तल उठाने तक की सेवा करते रहे। वहीं बच्चों ने झूले, मिकी माउस सहित आदि आनंद लिया। दिनभर मेले का माहौल रहा। सामान बेचने के लिए दुकानदारों ने अस्थाई दुकानें भी लगाई।
Hindi News / Dausa / महाप्रसादी: भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, 1100 क्विंटल खीर का प्रसाद वितरित, 2 लाख लोगों ने ग्रहण की प्रसादी