मिली जानकारी के अनुसार दौसा में हुए इस हादसे में पति पत्नी की भी मौत हो गई। इस जोड़े की आज ही शादी की 41 वी सालगिरह थी। सुबह सुबह ही पति ने अपनी पत्नी को शुभकामना देते हुए स्टेटस लगाया था।
इस संबंध में दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया- एक्सीडेंट में मुकुट बिहारी पुत्र किस्तूर चंद (टोंक), गुड्डी देवी पत्नी मुकुट बिहारी (टोंक), निधि पत्नी राकेश सोनी (टोंक), राकेश पुत्र किशनलाल (टोंक) और नफीस (सवाई माधोपुर) की मौत हो गई है।