scriptDausa News: फर्जी एडीएम गिरफ्तार, दर्शन के लिए मांगा था वीआईपी प्रोटोकॉल, ऐसे खुल गई पोल | Fake ADM arrested in Mehandipur Balaji | Patrika News
दौसा

Dausa News: फर्जी एडीएम गिरफ्तार, दर्शन के लिए मांगा था वीआईपी प्रोटोकॉल, ऐसे खुल गई पोल

मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने सोमवार को एक फर्जी अतिरिक्त जिला कलक्टर को गिरफ्तार किया।

दौसाMar 24, 2025 / 09:30 pm

Kamlesh Sharma

Fake ADM arrested
मेहंदीपुर बालाजी (दौसा)। मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने सोमवार को एक फर्जी अतिरिक्त जिला कलक्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी फर्जी एडीएम बनकर वीआईपी प्रोटोकॉल से बालाजी के दर्शन करना चाह रहा था, लेकिन संदेह होने पर पोल खुल गई।

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी पवन कुमार पांडे सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी आया था। जहां उसने किसी नजदीकी से बालाजी थाना पुलिस को फोन करवाकर दिल्ली में पदस्थ एडीएम अधिकारी बताया, वहीं बीआईपी प्रोटोकॉल से बालाजी के दर्शन करवाने की बात कही। इस दौरान सूचना मिलने पर फर्जी एडीएम को दर्शन करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को आरोपी पर शक हुआ। पूछताछ करने पर रौब दिखाने लगा।
बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पांडे उर्फ वरुण पांडे ने खुद को दिल्ली में पदस्थ अतिरिक्त जिला कलक्टर बताया था, लेकिन जब आरोपी पर शक हुआ तो उससे आई कार्ड मांगा गया, वहीं पदस्थ क्षेत्र की जानकारी की गई। इसपर आरोपी आवेश में आकर पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगा। जिसे बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

Hindi News / Dausa / Dausa News: फर्जी एडीएम गिरफ्तार, दर्शन के लिए मांगा था वीआईपी प्रोटोकॉल, ऐसे खुल गई पोल

ट्रेंडिंग वीडियो