पहली बार लालसोट रेलवे स्टेशन पहुंची Mathura-Gangapur City Express तो ऐसे हुआ लोको पायलट का स्वागत, देखें Video
Mathura To Gangapur City Train: यह ट्रेन मथुरा से निर्धारित समय शाम 4.15 बजे रवाना होकर गोवर्धन, डीग, बृजनगर, गोविंदगढ, रामगढ, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई होते हुए दौसा पहुंची।
Rajasthan News: दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार से एक नई स्पेशल यात्री ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। मथुरा से गंगापुर सिटी जा रही इस ट्रेन के पहली बार लालसोट रेलवे स्टेशन आगमन पर सब लोग ख़ुशी से झूम उठे और लोको पायलट का साफा और माला पहनाकर स्वागत हुआ।
वहीं दौसा जंक्शन पर विधायक दीनदयाल बैरवा सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया। पायलट स्टाफ को माला-साफा पहनाया गया। सांसद मुरारीलाल मीना के समर्थन में नारे लगाए। पहले दिन यह ट्रेन दौसा में निर्धारित समय 8.12 की जगह एक घंटा दस मिनट की देरी से 9.22 पर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रवक्ता मुकेश राणा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं केन्द्र व राज्य में सत्तारूढ़ होने के बाद नई ट्रेन के स्वागत समारोह से भाजपा नेताओं की दूरी चर्चा का विषय बनी रही, क्योंकि गत वर्ष जब इस ट्रेक पर पहली ट्रेन चली थी तो भाजपा ने जोर-शोर से स्वागत किया था।
गौरतलब है कि यह ट्रेन मथुरा से निर्धारित समय शाम 4.15 बजे रवाना होकर गोवर्धन, डीग, बृजनगर, गोविंदगढ, रामगढ, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई होते हुए दौसा पहुंची। इसके बाद नांगल राजावतान, लालसोट, मंडावरी, पिपलाई, बामनवास होते हुए रात्रि 10.55 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। हालांकि पहले दिन यह अधिकतर स्टेशनों पर देरी से पहुंची।
इस ट्रेन का गंगापुर सिटी से रात्रि 11.25 बजे रवाना होकर 12.55 बजे लालसोट एवं सुबह 7.00 बजे मथुरा पहुंचने का समय है। यह गाड़ी आस्थाधाम गोवर्धन व मथुरा तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा देर शाम अलवर, बांदीकुई व दौसा से लालसोट व गंगापुर तक आने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक है।